उदयपुर

पहली बार ऐसा बंद…ना कोई तोड़फोड़ और ना कोई हुड़दंग.. उदयपुर में कुछ ऐसा रहा हाल..देखें तस्‍वीरें

13 Photos
Published: September 06, 2018 05:32:25 pm
1/13

सर्व समाज की ओर से बंद के आह्वान के बाद कई समाज और संगठनों के लोग उदयपुर में सूरजपोल चौराहे पर भले ही इकट्ठा हुए हैं लेकिन वहां से बंद कराने के दौरान किसी ने कोई जोर जबरदस्ती नहीं की।

2/13

दुकानें और प्रतिष्‍ठान स्‍वत स्‍फूर्त बंद रहे। सूना पड़ा बापूबाजार

3/13

मंडी में सब्‍जी व‍िक्रेताओं को हाथ जोड़कर बंद करने के ल‍िए कहते हुए।

4/13

सूरजपोल चाैैराहे पर सामान्य और ओबीसी सर्वसमाज संघर्ष समिति के बैनर तले लोग एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए संशोधित बिल का पुुरजोर विरोध किया।

5/13

चेतक सर्कल स्थित एसबीआई बैंक बंद र‍हा

6/13

सूरजपोल पर सवर्ण वर्ग के लोग

7/13

सिंधी बाजार में बंद के दौरान पसरा सन्‍नाटा

8/13

घंटाघर- मोती चौहटटा मार्ग पर बंद कराने के ल‍िए पहुंची टोल‍ियां

9/13

शहर के प्रमुख चैराहो पर लोगो ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया।

10/13

बंद के कारण व‍िदेशी पर्यटकाेें को मुश्‍‍िकलों का सामना करना पड़ा

11/13

सूरजपोल चौराहे पर एकत्र‍ित लोग

12/13

दयपुर में सूरजपोल चौराहे पर भले ही इकट्ठा हुए हैं लेकिन वहां से बंद कराने के दौरान किसी ने कोई जोर जबरदस्ती नहीं की।

13/13

महिलााओं ने भी मानव शृृंखला बनाकर प्रदर्शन किया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.