उदयपुर

उदयपुर ग्रामीण सीट पर सक्रिय हुई यह पार्टी, अपने पहले ही चुनाव में दिखा चुकी है दम..

– वागड़ में दिखा चुकी है अपना दम

उदयपुरMar 08, 2019 / 11:55 am

Sikander Veer Pareek

उदयपुर . वागड़ अंचल में अपना दमखम दिखाने के बाद भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने अब उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र में भी अपनी सक्रियता बढ़ानी शुरू कर दी है। बीटीपी की बैठक गुरुवार को गुलाबबाग में हीरालाल पारगी की अध्यक्षता में हुई जिसमें ग्रामीण कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक से पूर्व 96 साल पूर्व डढ़वाल में शहीद हुए 1200 से अधिक आदिवासियों को श्रद्धांजलि दी गई। 20 मार्च को जयपाल सिंह मुंडा का शहादत दिवस मनाने का निर्णय किया।
अमित खराड़ी ने बताया कि बीटीपी ने पंचायत समिति बडग़ांव, कुराबड़, गिर्वा और मंडल स्तर के 21 सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
READ MORE : राज में आते ही सत्ताधारी दल के नेताओं की अधिकारियों पर पॉवर पॉलटिक्स शुरू !

इस दौरान डॉ कुसुम मेघवाल, बीएल छानवाल, प्रवीण परमार, महेंद्र अहारी, रोशन मीणा, सुखसम्पत बागड़ी, ललित खराडी, उदा देवी आदि मौजूद रहे।पंचायत समिति कुराबड़ में नाथूलाल रावत व कालू रावत को, बडग़ांव में प्रकाश व चमन को, गिर्वा में रोशन मीणा, नरेंद्र मीणा, किशन पारगी, तारा चंद, प्रकाश मीणा व वीरमल खराड़ी को जिम्मेदारी दी गई।

Home / Udaipur / उदयपुर ग्रामीण सीट पर सक्रिय हुई यह पार्टी, अपने पहले ही चुनाव में दिखा चुकी है दम..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.