scriptजैसलमेर के लोक कलाकारों ने मेनार में बिखेरे लोक संस्कृतिक के रंग , सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देख झूम उठे श्रद्धालुु | Bhavai dance and culture night programme at menar | Patrika News

जैसलमेर के लोक कलाकारों ने मेनार में बिखेरे लोक संस्कृतिक के रंग , सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देख झूम उठे श्रद्धालुु

locationउदयपुरPublished: Oct 13, 2018 10:56:28 pm

www.patrika.com/rajasthan-news

dance

Rajasthani cultural program in Dussehra fair Kota

उमेश मेनारिया/मेनार. प्रसिद्ध शक्तिपीठ अम्बे माता मंदिर में नवरात्र महोत्सव के तहत गत दिवस रात्रि मातेश्वरी शक्ति मंच के रंगमंच पर अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जैसलमेर के लोक कलाकार उदय एन्ड पार्टी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। बाबा के लोक संगीत, लोक नृत्यों का भव्य, मनोहारी एवं शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज उदय चौहान की ओर से प्रस्तुत गणेश वंदना और भजन गायन से इस सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया। इस दौरान ग्लॉस नृत्य , कांच के टुकड़ों पर , नंगी तलवारो पर , अग्नि नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा। मातेस्वरी शक्ति मंच के तत्वावधान में नवरात्र महोत्सव के पर्व पर मेनार के मुख्य शक्तिपीठ अम्बा माता मंदिर मे विशेष आयोजन के साथ शुक्रवार को जैसलमेर के उदय एंड पार्टी द्वारा मेनार के पंचायती नोहरे मे भवई लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां से दर्शकों का मन मोहा और खूब तालियां बटोरी। यह कलाकार पारंपरिक रूप से रंगीन राजस्थानी कपड़े पहनकर आये जिससे यह नृत्य ओर भी अधिक आकर्षक बना दिया साथ में पूर्णरूप से राजस्थानी साज पक्वाजा, ढोलक, झांझर, सारंगी, हार्मोनियम बजाकर नृत्य किया गया। सिर पर 8 से 9 मटके का संतुलन करते हुए नृत्य किया गया फिर एक गिलास के शीर्ष पर पैरों के नीचे के साथ और कभी-कभी तीन नग्न तलवार और कांच के टुकड़ो ऊपर चढ़ कर नृत्य किया । कार्यक्रम का संचालन दर्शन मेनारिया और किशन रणछोड द्वारा किया गया। संध्या के शुरू हुए कार्य्रकम आधी रात तक चले । । इधर 16 अक्टूबर को अम्बा माता नोहरे में गुजरात की प्रसिद्ध कलाकार आशा वैष्णव एन्ड पार्टी द्वारा लाइव गरबा डांस एवम भजन संध्या आयोजित होगी इस हेतु 8 से 10 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था हेतु भव्य पांडाल बनाया जा रहा है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो