चार दिन में 30 हजार स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण की बड़ी चुनौती
- सरकार ने दिए सख्त आदेश, चार दिन में पूरा करो प्रथम चरण का टीकाकरण
- अगर हेल्थवर्कर चूके तो बाद में व्यवस्था में मुश्किल
- बीते 6 दिनों के 80 सत्रों में केवल 6 हजार को लगे टीके
- आज जिले में 136 टीकाकरण केन्द्र

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. जिले में आगामी चार दिन (यानी 29 जनवरी तक) चिकित्सा विभाग के लिए किसी 'अग्नि परीक्षाÓ से कम नहीं होंगे, क्योंकि चिकित्सा विभाग को इन चार दिन में सभी चिकित्साकर्मियों का टीकाकरण पूरा करना है। जिले में कुल 36 हजार चिकित्साकर्मी कोविन एप पर पंजीकृत किए गए हैं, जबकि अब तक छह हजार कार्मिकों को टीके लग पाए है। ऐसे में अब चार दिन में 30 हजार कार्मिकों को टीके लगवाने हैं। सरकार ने सख्त निर्देश दिए है कि किसी भी स्थिति में सभी स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण पूरा हो जाए। खास बात ये है कि 16 जनवरी से अब तक विभाग की ओर से 6 दिनों में 80 सत्रों में केवल 6028 कार्मिकों का टीकाकरण हुआ है।
------
चिकित्सा सचिव महाजन ने दिए वीसी में निर्देश-
- राज्य सरकार की ओर से चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में निर्देश दिए कि 29 जनवरी तक प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी को टीकाकरण करवाना होगा। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि सोमवार को सभी सीएचसी व पीएचसी मिलाकर 136 स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण होगा। इसमें सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिका, स्वास्थ्य मित्र अपने क्षेत्र की सीएचसी व पीएचसी पर जाएं। सर्दी बुखार, खांसी, गर्भवती व मां, जो बच्चे को दूध पिला रही है, उसे छोड़कर सभी को टीके लगवाकर स्वयं को सुरक्षित होना है। 29 जनवरी के बाद टीकाकरण की अलग से व्यवस्था नहीं होगी। 27 के बाद उसी केन्द्र पर टीकाकरण होगा जहां 100 से अधिक यानी 150 से 200 लाभार्थी होंगे। 28 जनवरी को केवल निजी हॉस्पिटलों व आरएनटी में टीके लगाए जाएंगे, जबकि 29 को जो शेष रहेंगे उनका टीकाकरण होगा। 16 से 29 जनवरी तक कुल 413 सेशन में 36 हजार कार्मिको को टीके लगेंगे।
------
ये की तैयारी-
- सभी सीएचसी, पीएचसी को लिया गया है। साथ ही ऐसे केन्द्र, जहां आधारभूत सुविधाएं जैसे पानी, बिजली व अन्य स्थान की व्यवस्था नहीं है उनके कार्मिक समीपस्थ केन्द्र पर टीकाकरण के लिए जाएंगे।
- सभी केन्द्रों पर पुलिस सुरक्षा के बीच वैक्सीन पहुंचाई गई हैं।
- सभी केन्द्रों पर चिकित्सकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
- सभी केन्द्रों पर पुलिस सुरक्षा की गई है।
- आनन-फानन- प्रत्येक निजी साइट पर एक शिक्षक की ड्यूटी सोमवार को रहेगी, वह शिक्षक ये जांचेगा कि जिसे टीका लग रहा है, उसका कोविन एप पर पंजीकरण है या नहीं, सुबह 10 बजे जिला परिषद में उन्हें प्रशिक्षण देंगे। हालांकि इससे पहले केन्द्रों पर टीके लगना शुरू हो जाएंगे।
-----
बॉक्स में लें...
- 36 हजार में से अब तक टीकाकरण - 6028
- 16 जनवरी से अब तक कुल साइट- 80
- अब तक टीकाकरण- 6 दिन
- सोमवार की कुल साइट- 136 (सरकारी-105, प्राइवेट-31)
----
दिनांक-सत्र- लक्ष्य- वैक्सीनेशन लाभार्थियों की संख्या- प्रतिशत
16 जनवरी-9- 900- 762- 84.66
18 जनवरी-9- 774- 635- 82.04
19 जनवरी-9- 837- 584- 69.77
22 जनवरी- 9- 895-665- 74.30
23 जनवरी- 17-1640-1285- 78.35
24 जनवरी- 27-2646- 2097-79.25
-------------------
6 दिन- 80- 7992- 6028- 75.42 प्रतिशत
------------
आज 136 केन्द्रों पर टीकाकरण
कोविड वैक्सीनेशन के लिए सेशन साइट में
इजाफ ा
- 29 जनवरी तक लग जाएगा सभी हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि जिले में संचालित कोविड वैक्सीनेशन की गति को और बढ़ाने के लिए अब सेशन साइट में इजाफ ा किया गया है। कलक्टर चेतन देवड़ा के निर्देश पर हेल्थ केयर वर्कर्स के टीकाकरण को अब 29 जनवरी तक पूर्ण कर लिया जाएगा। कुल 136 में से 105 सरकारी व 31 निजी साइट पर टीकाकरण होगा। 27 जनवरी को 78 सेशन साइट, 28 जनवरी को 73 सेशन साइट एवं 29 जनवरी को 44 सेशन साइट पर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। जिले में रविवार को 27 जगहों पर टीकाकरण संचालित किया गया था, जिनमे 2646 लाभार्थियो को टीकाकरण हेतु चयनित किया गया था, इनमें 2097 लाभार्थियों ने टीका लगवाया।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज