road accident news : वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपती व बेटे की मौत
ओगणा मार्ग पर नाल मोखी के समीप तड़के हुआ हादसा
उदयपुर
Published: April 04, 2022 12:00:21 am
उदयपुर जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र के ओगणा मार्ग पर नाल मोखी के समीप रविवार सुबह करीब पांच बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपती व बेटे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार रात को गोगुन्दा से ओगणा की ओर जा रहे अज्ञात बाइक सवार को पीछे से तेज गति से आए अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक करीब 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में बाइक सवार सूरजगढ़ निवासी शांतिलाल गमेती (२५), उसकी पत्नी वालकी (२२) और दो वर्षीय बेटे दुर्गेश की मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर गोगुन्दा पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद तीनों को खाई से बाहर निकालकर गोगुन्दा हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल पिता-पुत्र को उदयपुर रेफर किया जहां उनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। तीनों के शवों को गोगुन्दा हॉस्पिटल की मोर्चेरी में रखवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हादसे के 15 घंटे बाद हुई शिनाख्त
हादसे के करीब 15 घंटे बाद तीनों की शिनाख्त सूरजगढ़ निवासी शांतिलाल पुत्र भंवरलाल गमेती, वालकी पत्नी शांतिलाल गमेती व 2 वर्षीय दुर्गेश पुत्र शांतिलाल गमेती के रूप में हुई जिस पर पुलिस ने ससुराल व पीहर पक्ष के परिजनों को सूचित किया। दोनों पक्षों की मौजूदगी में गमगीन माहौल में तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक शांतिलाल परिवार के साथ अपने ससुराल नाथियाथल जा रहा था।
बिजली का तार टूटा, करंट से दो भैंसों की मौत
गींगला. कुराबड़ थाना क्षेत्र के कासीया गांव में रविवार को 33 केवी की विद्युत लाइन का टूटा पड़ा था। इस दौरान तालाब पर दस भैसों का झुंड पानी पीने गया तो छह भैंसे करंट की चपेट में आ गई। इसमें दो भैंसों की मौत हो गई। हादसे के वक्त तालाब में एक युवक नहा रहा था। उसने देखते ही भैंसों को भगाना चाहा लेकिन चार भैंस तो दूर चली गई लेकिन दो भैंसे बिजली के तारों में उलझी रही जिससे मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर भैंस मालिक नंगा राम रावत व कालु लाल गायरी व आसपास मौजूद ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। घटना की सूचना विद्युत निगम व कुराबड़ थाने पर दी गई। इसके बाद बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। भैंस मालिकों ने कुराबड़ थाने पर पहुंच कर लिखित में शिकायत दर्ज कराई। पशु चिकित्सक कुराबड़ द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया।

वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपती व बेटे की मौत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
