scriptGood News : उदयपुर के गुलाबबाग में जल्द गूंजेगी पक्षियों की चहचहाहट, देखें video | bird park in udaipur | Patrika News

Good News : उदयपुर के गुलाबबाग में जल्द गूंजेगी पक्षियों की चहचहाहट, देखें video

locationउदयपुरPublished: May 14, 2019 11:40:10 am

Submitted by:

Pramod

गुलाबबाग में जल्द गूंजेगी पक्षियों की चहचहाहट
 
 

udaipur

गुलाबबाग में जल्द गूंजेगी पक्षियों की चहचहाहट

प्रमोद सोनी .

उदयपुर. गुलाबबाग में बन रहे बर्ड पार्क से खुश खबर आई है कि अगले महीने तक इस बर्ड पार्क को शुरू कर दिया जाएगा। तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं। वैसे इसमें काम तो आगे भी चलेगा लेकिन पहले फेज में इसे जनता के लिए खोलने जा रहे हैं। जल्द ही इस पार्क में पक्षियों की चहचहाहट सुनाई देगी। पार्क में अभी तक 7 पिंजरे तैयार हो चुके हैं जिसमें पांच पिंजरों में विभिन्न प्रकार के तोतों के होंगे। एक पिंजरे में मकाऊ, ककाऊ पक्षी के होंगे। दूसरे में बड्र्स ऑफ प्रे व ग्रीन मुनिया होगी। हनुमान मंदिर के पास वाला पिंजरा एमू पक्षी के लिए बनाया गया है। इस पिंजरे में सज्जनगढ़ बॉयोलोजिकल पार्क से 7 एमु लाकर छोड़ दिए हैं। साथ ही ऊल्लू सहित अन्य पक्षियों के पिंजरे बनाए जा रहे हैं। पिंजरों पर रंग-रोगन आदि कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। जल्द ही इन पिंजरों में पक्षियों की उड़ान व चहचहाहट देखने व सुनने को मिलेगी।

यह भी स्पेशल होगा पार्क में
– बर्ड पार्क में पक्षियों के लिए अस्पताल भी बन कर तैयार हो गया है।

– पूरे पार्क में सीसी पाथ-वे बनाया जा रहा है।

– पिंजरों में पक्षियों के लिए प्राकृतिक वातावरण देने के लिए घास बिछाई गई है।
– पक्षियों के लिए पिंजरों में पेड़ की टहनियां भी लगाई गई हैं।
– पिजरों में साफ-सफाई के लिए कर्मचारियों के जाने के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है।

– पिंजरों के बाहर सीमेंट की रेलिंग लगाई गई है। पिंजरे पर पारदर्शी कांच लगाने के साथ ही पेंटिंग बनाई जा रही है।
बर्ड पार्क में जल्द दिखने को मिलेंगे यह पक्षी

1. . पैरेट सेक्शन-एलेक्जेंड्रीन पैराकीट

रोज रिंग्ड पैराकीट

रेड ब्रेस्टेड पैराकीट
प्लम हैडेड पैराकीट

आस्ट्रेलियन- रॉक पेब्लर और संबंधित अमरीकी स्पिशिज

-ब्लू गोल्ड मकाऊ
2. बड्र्स ऑफ शिकार- गिद्ध, बाज, इज्पिशियन गिद्ध, ब्राह्मणी चील, क्रेस्टेड सरपेंट ईगल

3. उल्लू- बार्न उल्लू, यूरेशियन ईगल उल्लू
4. सरपट भागने वाले– भारतीय मोर, काला चकोर, ग्रे चकोर, पेंटेड चकोर, लाल रंग के पट्टे वाला चकोर, बटेर, तीतर के अलग-अलग स्पिशिज
5. गौरेया – ग्रीन मुनिया, दुर्लभ गौरेया, बुनकर बया, स्केली ब्रेस्टेड मुनिया

6. ना उड़ सकने वाले पक्षी- इमु

7. हॉर्न बिल सेक्शन
8. पानी वाले पक्षी- ग्रेटर फ्लेमिंगो, क्रेन, पेलिकन, पेंटेड स्टॉर्क, गे्र लेग गूज, ब्लेक नेक्ड स्टॉर्क, ब्लेक हैडेड इबिस, रूडी शेल्डॉक, कॉम्ब डक, पर्पल स्वाम्प हेन, कॉमन मूरन, व्हाइट ब्रेस्टेड वॉटर हेन, नॉर्दर्न शॉवलर, कॉमन कूट, स्पॉट बिल्ड डक, मंडेरिन डक, ब्लेक स्वान

तोतों का हेरिटेज पिंजरा जैसा है वैसा ही रखेंगे

वाइल्ड लाइफ सीसीएफ राहुल भटनागर ने बताया कि अभी तक सात पिंजरे बनकर तैयार हो गए हैं। पिंजरों का और निर्माण होगा। बाघ व शेर वाले पिंजरे यथावत रहेंगे। इन पर जाली लगाकर इनमें भी विभिन्न प्रकार की चिडिय़ों को रखा जाएगा। बर्ड पार्क के बीच तोतों वाला जो हेरिटेज पिंजरा है वह भी यथावत रहेगा। सावन भादो वाला पिंजरा भी वैसा ही रहेगा। इस पिंजरे में फव्वारे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो