scriptबर्ड विलेज मेनार के जलाशयों पर प्रवासी पक्षियों की मौजूदगी खींच रही पक्षी विशेषज्ञों को | Bird Watchers At Menar Village, Migratory Birds, Udaipur | Patrika News

बर्ड विलेज मेनार के जलाशयों पर प्रवासी पक्षियों की मौजूदगी खींच रही पक्षी विशेषज्ञों को

locationउदयपुरPublished: Dec 11, 2019 04:04:32 pm

Submitted by:

madhulika singh

Menar मेनार के जलाशयों पर Migratory Birds प्रवासी पक्षियों को देखने पहुुंंचेे पक्षीव‍िद

menar.jpg
मेनार. Menar बर्ड विलेज मेनार के जलाशयों पर प्रवासी पक्षियों की मौजूदगी पक्षी विशेषज्ञों को अपनी ओर खींच रही है। पर्यटकों की उपस्थिति भी तालाब में चहचहाते पक्षियों को देखने में व्यस्त है। वल्र्ड वाइल्ड फंड के तहत इको ट्रेल व बर्ड वाचिंग के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ संभाग प्रतिनिधि अरुण सोनी , पक्षी विशेषज्ञ विनय दवे, डीसी कुमावत, पर्यावरण प्रेमी विष्णु जोशी इको ट्रेल मेनार पहुंचे, जंहा धण्ड तालाब एवं ब्रह्म सागर पक्षी दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान दल ने मेनार वेटलैंड पर गत वर्ष के मुकाबले इस साल प्रवास के लिए आए पक्षियों की संख्या तुलना का अध्ययन किया। वहीं जल रेखा के किनारे पक्षियों की गतिविधियों को कैमरे में कैद किया। पक्षी मित्रों ने आगन्तुकों को आवश्यक जानकारी दी। पक्षी मित्र दर्शन मेनारिया, रानू जोशी, चेतन मेरावत, विष्णु मेनारिया, मुकेश मेनारिया सहित अन्य मौजूद थे।
बर्ड फेस्टिवल 9 से 12 जनवरी तक

बर्ड फेस्टिवल के तहत 9 जनवरी को बर्ड रेस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़़, राजसमंद व प्रतापगढ़ से पक्षीप्रेमियों द्वारा भाग लिया जाएगा। बर्ड फेस्टिवल का औपचारिक उद्घाटन 10 जनवरी को जंगल सफारी पार्क में होगा जहां पर बर्ड, बटरफ्लाई व डाक टिकट की प्रदर्शनी आयोजित होगी। यहां पर 1 हजार से अधिक विद्यार्थियों व अतिथियों को बर्डवॉचिंग करवाई जाएगी व डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की तरफ से क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी। अपराह्न में ओटीसी सभागार में नेचर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन आकर्षण का केन्द्र रहेगा। इसी प्रकार 11 जनवरी को संभागियों को उदयपुर व आसपास के पांच वेटलेण्ड्स पर बर्डवॉचिंग करवाई जाएगी तथा 12 जनवरी को कार्यशाला व समापन समारोह का आयोजन होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो