scriptपक्षी विषयक पर शोधार्थी पहुँचे मेनार , जलाशयों का अवलोकन कर किया पक्षी दर्शन | Birders visited the menar and the reservoirs visited bird watchi | Patrika News

पक्षी विषयक पर शोधार्थी पहुँचे मेनार , जलाशयों का अवलोकन कर किया पक्षी दर्शन

locationउदयपुरPublished: Feb 17, 2019 06:17:53 pm

– जलाशयों का अवलोकन कर किया पक्षी दर्शन

udaipur Bird festival

udaipur Bird festival

उमेश मेनारिया/मेनार. बर्ड विलेज मेनार में शनिवार को पक्षी विषयक पर शोधार्थी डॉ. आशा शर्मा मेनार पहुँची । जयपुर से पक्षी दर्शन एवम जलाशय का अवलोकन करने पहुँची शर्मा ने मेनार में पक्षी दर्शन किया । जहाँ उन्होंने देश विदेश से आये प्रवासी पक्षियों नॉर्दन शोवलर, कॉमन टील, क्रिस्टेड ग्रीब, कॉमन पोचर्ड, नॉदर्न पिनटेल, बार हेडेड गीज, रेड नेपड आइबिस, स्पून बिल, पेंटेड स्टोर्क, पर्पल स्वाम्प हैन, कॉमन सेंड पाइपर, ग्रीन सेंड पाइपर, लांग टेल श्राइक, इजिप्शियन वल्चर, मार्श हैरियर, आदि को अपने कैमरे में कैद किया । वही पक्षी विषयक पर पक्षी मित्रो को आवश्यक जनाकारी दी । प्रदूषण के चलते जमा होने हेवी मेटल्स पर कर रही है शोध जयपुर से झीलों का अवलोकन करने आयी डॉ आशा शर्मा पक्षी विशेषज्ञ जो एसोसिएट प्रोफेसर है जो कई वर्षों से पक्षी विषयक शोध कार्य मे संलग्न है ।
READ MORE : VIDEO : कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि…

शोध विद्यार्थी पक्षियों में प्रदूषण के चलते जमा होने वाले हैवी मेटल्स एवम इनके दुष्प्रभाव पर शोधरत है साथ ही डॉ शर्मा समाज के विभिन्न वर्गों में पक्षी विषयक चेतना जागृत करने के लिए देश-विदेश में पत्र वाचन, कॉन्फ्रेंस, प्रदर्शनियों एवम पक्षी मेलों का आयोजन करवाती है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो