कार्यालय निर्माण संयोजक नानालाल वया ने बताया कि कार्यालय का शिलान्यास 25 अक्टूबर, 2020 को किया था। कार्यालय कॉन्फ्रेंस हॉल, बैठक कक्ष, पदाधिकारी बैठक कक्ष, प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल, आईटी एवं अकाउंट्स के ऑफिस व अधिकारी आवास भी बनाए गए। 22000 स्कवायर फीट में कार्यालय बनाया गया।
श्रीमाली ने बताया कि नड्डा हनुमानगढ़ के नवीन कार्यालय भवन के उद्घाटन में रहेंगे एवं वहीं से वर्चुअल रूप से अन्य स्थान जिसमें बीकानेर, श्रीगंगानगर, अलवर, धौलपुर, अजमेर, नागौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ के कार्यालयों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल उद्घाटन करेंगे एवं इसके साथ ही चूरू, दौसा, प्रतापगढ़ एवं बारा में नवीन कार्यालय की भूमि पूजन कार्यक्रम भी होगा।
हनुमानगढ़. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे की तैयारियों को लेकर जंक्शन भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष बलबीर बिश्नोई ने बताया कि नड्डा के दो दिवसीय हनुमानगढ़-सूरतगढ़ प्रवास की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दस मई को नड्डा सूरतगढ़ में बूथ संकल्प सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसमें बूथ अध्यक्ष व शक्ति केंद्रों के पदाधिकारी शामिल होंगे। दस मई को सूरतगढ़ में बूथ सम्मेलन के बाद ग्यारह मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर भाजपा के नव निर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन भी करेंगे। हनुमानगढ़ कार्यालय में मौजूद होकर नड्डा प्रदेश के अन्य दस भाजपा कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन व चार जिलों में बनने वाले भाजपा कार्यालय का शिलान्यास करेंगे।