scriptवीकेंड लॉकडाउन से पहले कालाबाजारी | Black marketing before weekend lockdown | Patrika News

वीकेंड लॉकडाउन से पहले कालाबाजारी

locationउदयपुरPublished: Apr 17, 2021 07:47:43 pm

Submitted by:

surendra rao

व्यापारी मौके का उठा रहे फायदागुटखा पान मसाले की वसूल रहे मनमानी कीमत

Black marketing before weekend lockdown

वीकेंड लॉकडाउन से पहले कालाबाजारी

गोगुंदा (उदयपुर). सरकार की ओर से दो दिन के वीकेंड कफ्र्यू लागू करने के आदेश से ग्रामीण क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। दुकानदारों ने भी मौके का फायदा उठाते हुए निर्धारित कीमत से अधिक राशि वसूली ।
शादी ब्याह के सीजन के चलते पहले से ही बाजारों में खरीदारों की भीड उमड़ रह रही है, वहीं दो दिन के कफ्र्यू की घोषणा व आगे से लॉकडाउन लगने की आंशका के चलते शुकवार को बाजार मे किराणा सहित अन्य वस्तुओ की दुकानो पर भीड़ उमड़ पड़ी। गुटखा, पान-मसाला व धूम्रपान सामग्री के थोक विक्रेताओ ने निर्धारित दर से अधिक राशि वसूली तो कहीं दुकानदारों ने कालाबाजारी के चलते स्टॉक उपलब्ध होने के बावजूद माल नहीं बेचा। कस्बे के होटल व्यवसायी निर्मल जोशी ने बताया कि उसने दुकान मे बेचने के लिए गुटखे पान मासाले के पैकेट खरीदे। आम दिनों से आज 100 रुपए अधिक चुकाने पड़े।
इस सम्बंध मे नायब तहसीलदार पीरूलाल जीनगर ने बताया कि ग्रामीणों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। दो दिन का कफ्र्यू ही है। सोमवार से पुन: बाजार खुलेंगे, कालाबाजारी व तय कीमत से अधिक राशि वसूलना अपराध है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो