scriptबोर्ड ने दिए 34 अंक, उत्तर पुस्तिका लिखे थे 73 नम्बर | Board of Secondary Education Rajasthan | Patrika News

बोर्ड ने दिए 34 अंक, उत्तर पुस्तिका लिखे थे 73 नम्बर

locationउदयपुरPublished: Oct 24, 2020 01:50:34 am

Submitted by:

Pankaj

परीक्षार्थी को संशय होने पर कॉपी मंगाई तो हुआ खुलासा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से से जारी 10 वीं कक्षा के परिणाम में गफलत

bhindar.jpg
भीण्डर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी दसवीं कक्षा के परिणाम में दिए अंकों में बड़ी गफलत सामने आई है। अब छात्र ने बोर्ड से री-चैकिंग के बाद वापस उत्तर पुस्तिका मंगवाई तो अंक में बड़ा फेरबदल देखने को मिल गया। बोर्ड ने एक छात्र को हिंदी विषय के परिणाम में 34 अंक दे रखे थे, जबकि उत्तर पुस्तिका में 73 अंक प्राप्त कर रखे हैं। इसके बावजूद अंक तालिका में कम अंक दिखाए गए। भीण्डर के राणा प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्र भरत जैन जिसके रोल नंबर 2050972 हैं। 28 जुलाई को जारी हुए परीक्षा परिणाम में कुल अंक 518 प्राप्त होकर 86.33 प्रतिशत अंक मिले थे। जिसमें हिन्दी विषय में बोर्ड परीक्षा में 80 में से 34 अंक प्राप्त हुए और विद्यालय से भेजे 20 में से 20 अंक के साथ कुल 54 अंक प्राप्त हुए। 6 विषयों में से केवल हिन्दी में ही अंक कम होने पर छात्र को संशय हुआ तो उसने री-चैंकिग करवाई। जिसमें परिणाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके बाद छात्र ने उत्तर पुस्तिका की प्रति मंगवाई। बोर्ड से छात्र को उत्तर पुस्तिका की प्रति प्राप्त हुई तो उसमें छात्र को हिंदी में 73 अंक दे रखे है। जबकि परिणाम में 34 अंक की इंद्राज कर रखे थे। इससे छात्र के परिणाम में 39 अंकों का अंतर सामने आ गया। इसके बाद छात्र ने परिणाम संशोधित करने के लिए बोर्ड में ऑनलाइन आवेदन कर दिया है। छात्र ने बताया कि हिन्दी में कम अंक आने से राजस्थान छोड़ आगे की पढ़ाई के लिए मुम्बई चला गया। वहां उसके पिता व्यापार करते है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो