scriptvideo : लेकसिटी में जन्मदिन मना रहीं कंगना, श्रीनाथजी के दर्शन कर मांगा आशीर्वाद | Bollywood Actor Kangana Ranaut In Udaipur, Shrinathji Temple, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

video : लेकसिटी में जन्मदिन मना रहीं कंगना, श्रीनाथजी के दर्शन कर मांगा आशीर्वाद

कंगना ने राजभोग की झांकी के दर्शन किए, सिल्क की साड़ी पहनी थी और ट्रेडिशनल लुक में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं

उदयपुरMar 23, 2023 / 01:25 pm

madhulika singh

kangana_at_shrinathji_1.jpg
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत लेकसिटी में अपना जन्मदिन मना रही हैं। वे गुरुवार को नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करने पहुंची। सुबह 11.30 बजे वे नाथद्वारा पहुंची और राजभोग की झांकी के दर्शन किए और प्रभु से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान कंगना ने सिल्क की साड़ी पहनी थी और ट्रेडिशनल लुक में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मंदिर प्रशासन ने उन्हें प्रसाद दिया। गौरतलब है कि कंगना बुधवार को उदयपुर पहुंची थीं। वे उदयपुर एयरपोर्ट से सीधे होटल के लिए रवाना हुई। इससे पूर्व एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने उनका स्वागत किया।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें की शेयर
श्रीनाथजी मंदिर पहुंचने की तस्वीरें कंगना ने सोशल मीडिया पर शेयर की। वहीं बुधवार को भी उन्होंने उदयपुर में बोट से होटल जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था और लिखा था आइ लव दिस प्लेस… । जानकारी के अनुसार, कंगना हमेशा अपना जन्मदिन कुछ अलग तरह से मनाती हैं और इस दिन मंदिर जाकर देवी-देवता के दर्शन कर आशीर्वाद लेती हैं। पिछले साल वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंची थी। इस बार उन्होंने श्रीनाथजी के दर्शन कर खुद के लिए और आने वाली फिल्मों की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा।
kangana.jpg
उदयपुर से है खास रिश्ता

कंगना का उदयपुर से खास रिश्ता है। उनके पूर्वज राजस्थान से ही थे और कई सालों पहले हिमाचल प्रदेश जाकर बस गए थे। वे जगत की अंबिका माता को कुलदेवी मानती हैं। वर्ष 2019 में वे इस मंदिर से मां की ज्योत अपने पैतृक गांव धबोई ले गई थीं, जहां उन्होंने मां अंबिका मंदिर का निर्माण करवाया है। अपने भाई की शादी के दौरान भी पूरा परिवार यहां मां से आशीर्वाद लेने पहुंचा था।
kangana_at_shrinathji.jpg
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jdf95

Hindi News / Udaipur / video : लेकसिटी में जन्मदिन मना रहीं कंगना, श्रीनाथजी के दर्शन कर मांगा आशीर्वाद

ट्रेंडिंग वीडियो