उदयपुरPublished: Sep 26, 2023 10:00:41 pm
Madhusudan Sharma
उदयपुर के विकास एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के सतत प्रयास रंग ला रहे है। मंगलवार को उदयपुर शहर के उत्तर दिशा की तरफ स्थित फतहपुरा चौराहा पर स्थित बोटल नेक आपसी सहमति से हटाया गया।
उदयपुर. उदयपुर के विकास एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के सतत प्रयास रंग ला रहे है। मंगलवार को उदयपुर शहर के उत्तर दिशा की तरफ स्थित फतहपुरा चौराहा पर स्थित बोटल नेक आपसी सहमति से हटाया गया। यहां 17 साल से कोर्ट का स्थगन था जिस पर किसी भी प्रकार से सहमति नहीं बन पा रही थी। ऐसे में कलक्टर पोसवाल की विकास के प्रति प्रतिबद्धता एवं सहज व्यवहार ने संबंधित भवन मालिक का दिल जीतते हुए सहमति से यह कार्य पूरा करवाया। इससे विभिन्न मार्गों से शहर में प्रवेश करने वाले राहगीरों को राहत मिलेगी और यातायात सुगम होगा।