scriptविदेश मंत्री को ट्वीट कर उदयपुर की बॉक्सर ने मांगा पासपोर्ट, हाथोंहाथ पासपोर्ट देकर दी दोगुनी खुशी | Boxer of Udaipur asks Sushma Swaraj for passport By Tweet | Patrika News

विदेश मंत्री को ट्वीट कर उदयपुर की बॉक्सर ने मांगा पासपोर्ट, हाथोंहाथ पासपोर्ट देकर दी दोगुनी खुशी

locationउदयपुरPublished: Nov 16, 2017 01:33:54 pm

Submitted by:

krishna tanwar

बीएन. की छात्रा का अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी में हुआ था चयन, पासपोर्ट के लिए विदेश मंत्री को किया ट्वीट, हाथोंहाथ हुआ काम, छात्रा यूक्रेन रवाना

jhalak tomar
उदयपुर . यूक्रेन में होने वाली अन्तरराष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में चयनित हुई बी.एन.पब्लिक स्कूल की छात्रा झलक तोमर को महज एक ट्वीट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हाथोंहाथ पासपोर्ट थमाते हुए उसे दुगुनी खुशी दी। इस पासपोर्ट के साथ छात्रा यूक्रेन के लिए रवाना हो गई।

विद्यालय के खेल प्रशिक्षक महिपाल सिंह झाला ने बताया कि रोहतक में आयोजित प्रथम सब जूनियर राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में बी.एन. पब्लिक स्कूल की छात्रा झलक तोमर ने 54 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। इस उपलब्धि पर उसका चयन युक्रेन में होने वाली अन्तरराष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ, लेकिन उसके पासपोर्ट नहीं होने से विदेश यात्रा में अड़चन आ गई।
READ MORE: VIDEO उदयपुर के पूर्व राज परिवार के सदस्य लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा Padmavati फिल्म पर बयानबाजी आसान, लेकिन समाधान सबसे बड़ी शिक्षा

मुजफ्फरनगर के बुढाना मोड खांजापुर निवासी झलक के पिता तेज बहादुर तोमर फेडरेशन ने पासपोर्ट बनवाने के लिए आग्रह किया। शुक्रवार तक प्रयास के बावजूद सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट किया। कुछ घंटों बाद ही झलक को गाजियाबाद कार्यालय ने पासपोर्ट जारी कर दिया। विदेश मंत्री स्वराज ने झलक को भारत के लिए अपनी जीत दर्ज करवाने को शुभकामनाएं दी। संस्था के एमडी मोहब्बत सिंह राठौड़ ने सम्पूर्ण विद्याप्रचारिणी सभा की ओर से स्कूल प्राचार्य लालसिंह शक्तावत एवं स्टाफ ने इसे एक गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया।
इधर, लब्धि का अभिनंदन

उदयपुर. स्केटिंग में विशेष उपलब्धियों के राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त करने वाली लब्धि सुराणा का रॉकवुड्स स्कूल में बुधवार को अभिनंदन किया। संरक्षक अलका शर्मा, निदेशक दीपक शर्मा, विक्रमजीत सिंह शेखावत, संस्था प्रधान गीता नायर ने माल्यार्पण कर लब्धि का स्वागत किया और उच्च सम्मान प्राप्त करने के लिए बधाई दी। स्कूल प्रबंधन लब्धि से विशेष स्कॉलरशिप देने की घोषणा की। कोच मंजीत सिंह ने बताया कि लब्धि अपनी आयु से 9 गुना अधिक 62 पदक जीत चुकी है। जर्मनी और जापान में हुई प्रतियोगिताओं में भी तीन स्वर्ण और रजत पदक जीत कर देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर चुकी हैं। लब्धि के पिता कपिल सुराणा, मां अंजलि सुराणा, दादी रतन सुराणा ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करना गौरवपूर्ण बताया।
https://twitter.com/rpoghaziabad?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो