scriptबरसात में चार माह आवागमन बाधित, अब तो पुलिया बनवाओ | Build a culvert now | Patrika News

बरसात में चार माह आवागमन बाधित, अब तो पुलिया बनवाओ

locationउदयपुरPublished: Mar 15, 2021 06:08:17 pm

Submitted by:

surendra rao

पारसोला-उदयपुर मार्ग का मामला

Build a culvert now

बरसात में चार माह आवागमन बाधित, अब तो पुलिया बनवाओ

उदयपुर. पारसोला. कस्बे से जिला बासंवाड़ा, डूगंरपुर,उदयपुर की सीमा लगी हुई है। पूर्व के समय में पारसोला कस्बा उदयपुर जिले के अन्तर्गत आता था लेकिन २००७-०८ मे प्रतापगढ़ जिला बनने से प्रतापगढ़ मे चला गया। कस्बेवासी आज भी राजकीय कार्यो के लिए प्रतापगढ़ जाते है लेकिन व्यापारिक एवं चिकित्सा के लिए उदयपुर ही जाते रहते हैं। ऐसे मे पारसोला से उदयपुर वाया साबला की दूरी १४० किलोमीटर होती है जबकी पारसोला से देवला लोहागढ़़ सलूम्बर होते हुए जाने पर मात्र ११० किलोमीटर रहती है। कस्बेवासी इसी मार्ग से उदयपुर आते जाते रहते है लेकिन बरसात के समय में पारसोला से पांच किलोमीटर दूरी धोलीमगरी से बहने वाली जाखम नदी की पुलिया छोटी रपट जैसी होने से चार माह तक पुलिया के ऊपर पानी बहता रहता है। हर वर्ष सार्वजनिक निमार्ण विभाग बरसात के बाद पुलिया की मरम्मत करता है और बरसात मे पुलिया पूरी ही उखड़कर बह जाती है। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते आवागमन कम संचालित होने से विभाग ने पुलिया मरम्मत के नाम पर महज भराव डालकर कार्य को विराम दे दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो