script10 फीट की ऊंचाई से नदी में जा गिरी अनियंत्रित बस, 1 की मौत, 20 घायल, बचाओ-बचाओ की गूूंजी चीखें | Bus Accident In Kotra, Bus Fell Down In River | Patrika News

10 फीट की ऊंचाई से नदी में जा गिरी अनियंत्रित बस, 1 की मौत, 20 घायल, बचाओ-बचाओ की गूूंजी चीखें

locationउदयपुरPublished: Aug 05, 2019 06:19:18 pm

Submitted by:

madhulika singh

Bus Accident साबरमती नदी पर बने पुल से निकलते समय बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी bus fell down in river

bus accident

10 फीट की ऊंचाई से नदी में जा गिरी अनियंत्रित बस, 1 की मौत, 20 घायल, बचाओ-बचाओ की गूूंजी चीखें

उदयपुर. जिले के कोटड़ा Kotra उपखंड के खेरवाड़ा मार्ग पर खांंचण क्षेत्र में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त Bus Accident In Kotra हो जाने के कारण 1 व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 20 घायल हो गए।
सोमवार को राजस्थान रोडवेज की एक बस Rajasthan roadways bus कोटड़ा से उदयपुर जा रही थी। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। खांचण में साबरमती नदी पर बने पुल से निकलते समय बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी bus fell down in river। बस करीब 10 फीट की ऊंचाई से गिरी। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। इधर, बाकी के यात्री बचाओ-बचाओ की चीखेें न‍िकल गईं।
जिस समय बस नदी में गिरी उस समय एसएचओ सखाराम वहां से निकल रहे थे। हादसा होते ही उन्होंने मौके पर जाब्ता बुलाया तथा एंबुलेंस 108 को सूचित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नदी में गिरी बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया। घायलों को पुलिस, एंबुलेंस व निजी वाहनों से कोटड़ा सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक यात्री को मृत घोषित कर दिया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो