उदयपुर

बस पलटी, चालक घायल

मजदूरों को लेने जा रही थी

उदयपुरFeb 17, 2020 / 01:27 am

surendra rao

बस पलटी, चालक घायल

उदयपुर. झाड़ोल. थाना क्षेत्र के मोहम्मद फलासिया गांव में रविवार सुबह उप-नगरीय बस पलटने से चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झाड़ोल पहुंचाया गया। यह बस मजदूरों को लेने जा रही थी। रोजाना सैकड़ों मजदूर बस में सवार होकर उदयपुर जाते हैं, जो शाम को वापस लौटते हैं। बस धक्का स्र्टाट होने से चढ़ाई पर खड़ी की जाती थी, जो स्र्टाट करने के बाद मोहम्मद फलासिया बस स्टेण्ड से सवारिया लेकर उदयपुर के लिए निकलती है। रविवार को भी दमाणा मोहम्मद फलासिया निवासी धूलसिंह (५०) पुत्र गंगासिंह राजपूत मजदूरों को लेने बस ले जा रहा था, कि बस अनियन्त्रित होकर पलट गई। घटना की जानकारी पर मोहम्म्द फलासिया सरपंच प्रकाश डूगंरी घटना स्थल पर पहुंचकर घायल चालक को झाड़ोल सीएचसी पहुंचाया।
बिना परमिट के चल रही दर्जनों बसें
पलटने वाली बस का परमिट सिर्फ झाड़ोल तक का ही है, फिर भी यह करीब १० किलोमीटर अतिरिक्त चलाई जा रही थी। जहां हादसा हुआ वह क्षेत्र भी बिना परमिट का क्षेत्र था। क्षैत्र में इसके अलवा उदयपुर से बाघुपरा, उदयपुर से कन्थारिया, उदयपुर से किरट, उदयपुर से मोहम्मद फलासिया उप-नगरीय बस बिना परमिट से चल रही है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान भी इन मार्गों पर चलने वाली बसों के परमिट की जांच नहीं हो रही है।

Home / Udaipur / बस पलटी, चालक घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.