scriptराजस्थान रोडवेज की बस यात्रियों को पहुंचा रही ‘सूर्पणखा’ गांव, क्‍या आप नहीं जाना चाहेंगे.. | Bus To Surpankha Village, Sarada, Udaipur | Patrika News

राजस्थान रोडवेज की बस यात्रियों को पहुंचा रही ‘सूर्पणखा’ गांव, क्‍या आप नहीं जाना चाहेंगे..

locationउदयपुरPublished: Nov 20, 2019 03:20:40 pm

Submitted by:

madhulika singh

Rajasthan Roadways Bus राजस्थान रोडवेज की बस यात्रियों को जाने-अनजाने ‘सूर्पणखा’ गांव ले जा रही, कई बार चलती रोडवेज से उतर जाते हैं यात्री

राजस्थान रोडवेज की बस यात्रियों को पहुंचा रही ‘सूर्पणखा’ गांव, क्‍या आप नहीं जाना चाहेंगे..

राजस्थान रोडवेज की बस यात्रियों को पहुंचा रही ‘सूर्पणखा’ गांव, क्‍या आप नहीं जाना चाहेंगे..

गाैैैैतम पटेल/सराड़ा. रामायण काल के चर्चित दशासन रावण की बहन ‘सूूर्पणखा’ को यूं तो किसी ने नहीं देखा। नाक और कान कटी हुई सूर्पणखा के उदयपुर आने के भी इतिहास एवं धार्मिक ग्रंथों में कोई प्रमाण नहीं है। लेकिन, राजस्थान रोडवेज की बस यात्रियों को जाने-अनजाने ‘सूर्पणखा’ गांव पहुंचा रही है। अगर, आप अनपढ़ हैं तो इस गांव पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन पढ़े-लिखे यात्री हैं तो गांव का नाम सुनकर एक बार दिमागी हलचल होना लाजमी है। रोडवेज की इसी खामी के चलते कई यात्री चलती बस को रुकवाकर बीच रास्ते में उतरने की दुस्साहस भी दिखाते हैं।
जी हां! आजकल राजस्थान रोडवेज की बस में यात्रियों को थमाए जा रहे ऐसे ही टिकट चर्चा में बने हुए हैं। रोडवेज प्रबंधन की तकनीकी खामी के चलते यात्रियों को सुरखण्ड का खेड़ा गांव तक पहुंचाने वाले लोगों को टिकट पर सूर्पणखा लिखा हुआ प्रिंट थमाया जा रहा है। अब गांव में रहने वाले लोगों का आरोप है कि ‘सुर’ नाम से देवताओं का उच्चारण होने वाले गांव को असुरराज दशानन की बहन का गांव बताकर रोडवेज लोगों को गुमराह कर रही है। लोगों का आरोप है कि रोडवेज प्रबंधन सुरखण्ड का खेड़ा आने वाले आगन्तुकों में गांव की छवि खराब हो रही है। गांव का एक तबका तो समस्या के विरोध में भी आ खड़ा हुआ है।

ऐसे हैं तकनीकी कारण
हकीकत में देखा जाए तो रोडवेज बस में यात्रियों को टिकिट की अनिवार्यता हैं। रोडवेज बस स्टैण्ड के काउंटर के अलावा बस में बीच से चढऩे वाली सवारी को अलग से टिकट थमाया जाता है। कंडक्टर के पास मौजूद विशेष टिकट उपकरण में तकनीकी खामी के बीच पूरा नाम नहीं आता। इसके चलते टिकिट पर सुरखण्ड का खेड़ा का प्रिंट आने की बजाए सूर्पणखा लिखा हुआ आता है।
राजस्थान रोडवेज की बस यात्रियों को पहुंचा रही ‘सूर्पणखा’ गांव, क्‍या आप नहीं जाना चाहेंगे..
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो