scriptनेट जेआरएफ पास करने वाले अभ्यर्थियों को अब नहीं मिलेगा फि जिकल सर्टिफि केट | Candidates who have passed NET JRF will no longer get the Phycical Cer | Patrika News

नेट जेआरएफ पास करने वाले अभ्यर्थियों को अब नहीं मिलेगा फि जिकल सर्टिफि केट

locationउदयपुरPublished: Nov 13, 2019 10:46:48 pm

Submitted by:

bhuvanesh pandya

सर्टिफिकेट अब वेबसाइट पर होगा अपलोड
छात्रों को ही मिलेगा ऑनलाइन सर्टिफिकेट
डिजी लॉकर में भी उपलब्ध कराया जाएगा

नेट जेआरएफ पास करने वाले अभ्यर्थियों को अब नहीं मिलेगा फि जिकल सर्टिफि केट

नेट जेआरएफ पास करने वाले अभ्यर्थियों को अब नहीं मिलेगा फि जिकल सर्टिफि केट

भुवनेश पण्ड्या

उदयपुर. नेट जेआरएफ परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को अब फि जिकल सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) अब अपनी वेबसाइट पर सर्टिफिकेट अपलोड करेगी। साथ ही छात्रों को उनके डिजिटल लॉकर में भी सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत जून, 2019 और इसके बाद नेट जेआरएफ उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन सर्टिफि केट ही मिलेगा। पहले यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजित करती थी और वही छात्रों को सर्टिफि केट भी जारी करती थी। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को बकायदा डाक से सर्टिफि केट भेजा जाता था, लेकिन अब एनटीए ने पुरानी व्यवस्था को बदलने का निर्णय लिया है। लम्बी थी प्रक्रियाफिजिकल सर्टिफि केट जारी करने की प्रक्रिया काफ ी लंबी थी। अभ्यर्थियों को डाक से सर्टिफि केट भेजा जाता था। कई बार उन्हें सर्टिफि केट समय से नहीं मिलता था तो कई बार प्रक्रिया में गड़बड़ी से अभ्यर्थी तक नहीं पहुंच कर फिर से वही लौट जाता था। अब अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन सर्टिफि केट जारी करने का निर्णय लिया गया है। उन्हें डिजी लॉकर में भी सर्टिफि केट उपलब्ध कराया जाएगा। यह डिजिटल साइन्ड होगा और अभ्यर्थी अपनी जरूरत के अनुसार इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो