scriptउदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय का मामला..रंग लाया पत्रिका का अभियान, आखिर हत्थे चढ़े ‘खून के सौदागर’ | Case of Maharana Bhopal Hospital IN Udaipur | Patrika News

उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय का मामला..रंग लाया पत्रिका का अभियान, आखिर हत्थे चढ़े ‘खून के सौदागर’

locationउदयपुरPublished: Jan 31, 2018 07:25:16 am

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

पुलिस ने एडीएम के समक्ष किया पेश

police station,arrested accused,janana Hospital,Udaipur Hindi news,police arrested accused,Blood dealers,Magazine Campaign,RNT medical college,crime in udaipur,mbhospital,rnt medical college udaipur,crime in udaipur udaipur latest news,udaipur latest news udaipur latest hindi news,udaipur  latest hindi news,hathipol police,
उदयपुर . आरएनटी मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित महाराणा भूपाल और पन्नाधाय राजकीय महिला चिकित्सालय में खून के अवैध धंधे में लिप्त ‘सौदागरों’ की सक्रियता पर राजस्थान पत्रिका के अभियान को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आखिरकार धंधेबाजों को नामजद कर सलाखों के पीछे पहुंचाया।
READ MORE : UNIQUE WEDDING: इस शख्स ने शादी का ऐसा कार्ड दिया कि आप भी तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगे, देखें वीडियो


हाथीपोल थाने की एमबी हॉस्पिटल पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई डालचंद मेघवाल ने 10 जनवरी की रात को जनाना चिकित्सालय परिसर में लसाडि़या निवासी हरीश मीणा से एक यूनिट ब्लड के बदले एक हजार रुपए की अवैध वसूली करने के आरोप में बेदला निवासी शंकरदयाल शर्मा, जलकुंडी मंगलवाड़ निवासी निर्भयसिंह एवं खटीकवाड़ा निवासी हितेश निमावत को नामजद करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस की सख्ती देखते हुए सभी आरोपितों ने उनके स्तर पर किए गए अपराध को भी आधे-अधूरे तथ्यों के साथ स्वीकार किया। मूल पीडि़त की ओर से बदले गए बयानों के कारण पुलिस ने आरोपितों को शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार किया। बाद में आरोपितों को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) सुभाषचंद्र शर्मा के समक्ष पेश किया। दूसरी ओर पुलिस ने मामले में एक महिला की सक्रियता से इनकार नहीं किया है। साक्ष्य के अभाव में उसकी गिरफ्तारी तय नहीं हो सकी। पुलिस ने अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की आशंकाओं के बीच परिवाद फाइल बंद नहीं की है। ताकि आवश्यकता के बीच अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार किया जा सके। गौरतलब है कि इस मामले में पूर्व में हाथीपोल थाना पुलिस ने दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी दिखाई जा चुकी है।
 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो