पुलिस ने बताया कि संतोषनगर गारियावास निवासी बसंती नंदवाना पत्नी मोहनलाल नंदवाना ने मामला दर्ज कराया। बताया कि वह 12 फरवरी को इलाज के लिए एमबी हॉस्पिटल गई थी। वह हॉस्पिटल के बाहर से निकल रही थी कि दो बुजुर्गों ने उसे रोका। जमीन पर गिरे सोने जैसे दिखने वाली बिस्किट को उठाकर बताया। वृद्ध ने उसे कान में पहने कान के झुमके और अंगूठी लेकर सोने का बिस्किट देने का प्रस्ताव दिया। झांसे में आई महिला ने ऐसा ही किया और ठगी का शिकार हो गई।
उल्लेखनीय है कि सूरजपोल थाना पुलिस ने 66 वर्षीय मिर्जापुर नवादा बिहार निवासी नवल कुमार पुत्र भूषण सहाय उर्फ लाला और 73 वर्षीय लखीसराय बिहार हाल हलुदकनाली जामताड़ा झारखण्ड निवासी अर्जुन प्रसाद पुत्र राम किशन प्रसाद को गिरफ्तार किया था। ये दोनों शातिर किस्म के ठग है। देशभर में घूमते हुए कई लोगों के साथ ठगी कर चुके है। इनकी उम्र का लिहाज करते हुए लोग शक नहीं करते और ये आसानी से लोगों को शिकार बनाते हुए ठगी कर जाते हैं। जब सूरजपोल थाने में केस दर्ज हुआ तो पता चला था कि दोनों बदमाश एक धर्मशाला में ठहरे हुए थे। पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है, जिससे और भी वारदातें खुलने की संभावना है।