script

एटीएम तोड़़कर ले जाने वाले ही थे क‍ि बज गया अलर्ट और बच गई नकदी, पुलिस आने से पहले भागे उचक्के

locationउदयपुरPublished: Aug 19, 2019 12:06:05 pm

Submitted by:

madhulika singh

atm theft अलर्ट से एटीएम में रखी नकदी बची, बडग़ांव में एटीएम तोडऩे का प्रयास

atm theft

एटीएम तोड़़कर ले जाने वाले ही थे क‍ि बज गया अलर्ट और बच गई नकदी, पुलिस आने से पहले भागे उचक्के

उदयपुर. सविना में एक माह पहले पीएनबी के एटीएम को उखाडऩे कर ले जाने का प्रयास करने वाले उचक्कों का अभी पता भी नहीं चला कि शनिवार रात फिर से दो उचक्कों ने बडग़ांव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम Bank Of Baroda atm को तोडकऱ ATM theft ले जाने का प्रयास किया। संयोग से बैंक के हेड ऑफिस में अलर्ट पहुंचने के बाद पुलिस की तत्परता से वारदात टल गई लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे। आरोपियों को पूरा कृत्य वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। नकाबपोश आरोपियों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच थी। पुलिस ने वारदात के बाद शहरभर में दबिश दी लेकिन उनका पता नहीं चला।
उचक्के रात करीब 2.56 बजे एटीएम के केबिन में घुसे थे, उन्होंने मशीन के अगले हिससे में लगी प्लेट खोलते हुए अंदर के हिस्से को तोडऩे का प्रयास किया। मशीन से छेड़छाड़ होते ही बैंक के हैदराबाद hyderabad स्थित मुख्यालय पर अलर्ट पहुंच गया। वहां से कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई जिससे तत्काल पहुंच गई लेकिन उससे पहले आरोपी भाग निकले। पुलिस Udaipur Police ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो आरोपी दिखे जिनमें एक बाहर खड़ा रहा तथा दूसरे ने मशीन में तोडफ़ोड़ की। सुबह सूचना पर एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, सीआई चेनाराम मय जाप्ते ने मौका मुआयना कर मामला दर्ज किया। गौरतलब है कि गत 22 जुलाई को भी चोरों ने सविना में जैन मंदिर के सामने मेन रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को उखाड़ते हुए ले जाने का प्रयास किया लेकिन मकान मालिक वृद्ध दम्पती के शोर मचाने से वे उसे वहीं छोड़ भागे। एटीएम में करीब 3.46 लाख की नकदी थी। इन उचक्कों का अब तक पता नहीं चला।

ट्रेंडिंग वीडियो