scriptCAT 2017 : उदयपुर की प्रतिभाओं ने भी लहराया परचम, समीर सोडाणी के 99.8 पर्सेंटाइल | CAT 2017 Results Declares Udaipur | Patrika News

CAT 2017 : उदयपुर की प्रतिभाओं ने भी लहराया परचम, समीर सोडाणी के 99.8 पर्सेंटाइल

locationउदयपुरPublished: Jan 09, 2018 03:52:36 pm

Submitted by:

Mukesh Hingar

लेकसिटी के अनेक विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर शहर का नाम रोशन किया।

cat result 2017
उदयपुर . आईआईएम लखनऊ की ओर से आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट 2017) के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए। लेकसिटी के अनेक विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर शहर का नाम रोशन किया।
आईएमएस के डायरेक्टर नीलकमल अनुपम अग्रवानल ने बताया कि समीर सोडाणी ने 99.8, कुशाग्र जैन ने 98.99, सोमनाथ भारेच ने 97.88, प्रांजल राजावत ने 97.38, हितेश भोई ने 96.46, श्रेया शर्मा ने 96.3, आशुतोष मिश्रा ने 95.88, वेदिका मूर्डिया ने 94.3, मोहम्मद अमन ने 92.25, अनुज भंडारी ने 92.14 एवं कार्तिक शर्मा ने 92.02 पर्सेन्टाइल अर्जित की। केरियर लाउंचर के निदेशक प्रियंक पालीवाल ने बताया कि संस्था के लक्ष्य भल्ला ने 99.26, रचित सारन ने 99.04, प्रांजल राजावत ने 97.38, रोहन अग्रवाल ने 96.59, महक तिवारी ने 95.76, शुभम अग्रवाल ने 95.49, सिद्धार्थ बिष्ट ने 95.04,अभिनव ने 95, वैदिका मुर्डिया ने 94.36, शुभम मेहता ने 94.76, सिद्धार्थ सेठ ने 92.60, चिराग जैन ने 90.75 व साक्षी लोढ़ा ने 91.28 पर्सेंटाइल हासिल की।
READ MORE : आखिर ऐसा क्या हुआ कि यहां रात में ड्यूटी करने का नाम सुनते ही डर से कांपने लगते हैं कर्मचारी

टाइम उदयपुर की निदेशिका डॉ. अंशु ने बताया कि गौरव पारीक ने 99.47, रचित सारन ने 99.27, लक्ष्य भल्ला ने 99.26, अत्रेय सरकार ने 99.13, कुशाग्र जैन ने 98.99, चमनदीप सिंह 98.30, प्रबोध धभारिया 97.18, राहुल पटेल 97.11, शांतनु सिंह 96.77, श्रेया शर्मा 96.43, नफीसा चंदनवाला 96.05, वैभव मोगरा 94.37, मेहुल भटनागर 93.85, पूजा छाजेड़ 93.51, किशल्य आनंद 92.47, दीपक सुथार 92.16, सुरभि अडापा 91.79, जय जैन 91.34, स्नेहिल मालीवाल 90.80, चिन्मय मेहता 89.19, वैभव काबरा ने 88.10 पर्सेटाइल अर्जित की। इसी तरह प्रो टेलेंट के 16 विद्यार्थियों ने 90 व इससे अधिक पर्सेंटाइल हासिल की। निदेशक विनीत बया ने यह जानकारी दी।
READ MORE : बाबा रामशरण दास के आश्रम पहुंची उदयपुर पुलिस, किया मौका मुआयना, आश्रम में नहीं मिला बाबा

पीएनजी विवि एवं एमपीयूएटी के बीच शैक्षणिक करार
उदयपुर . महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं पीएनजी यूर्निवसिटी ऑफ टेक्नोलोजी, (यूनिटेक), पापुआ न्यू गिनी के बीच सोमवार को आपसी तालमेल एवं शैक्षणिक विकास के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए। पीएनजी यूर्निवसिटी की ओर से कुलपति डॉ. अलबर्ट स्क्राम, पीएनजी यूनिटेक के समन्वयक अधिकारी प्रो. एस. गोपालकृष्णन तथा एमपीयूएटी की ओर से कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा, एमओयू समन्वयक डॉ. एस.के. शर्मा मौजूद थे। कुलपति डॉ. अलबर्ट स्क्राम ने कहा कि इस एमओयू का मुख्य उद्देश्य दोनों विश्वविद्यालयों के मध्य संचालित विभिन्न शैक्षणिक संकायों के विद्यार्थियों का आदान-प्रदान, विजिटिंग फैकल्टी व वैज्ञानिकों की व्यवस्था, प्रयोगशाला सुविधाओं एवं संसाधनों को साझा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। एमपीयूएटी के कुलपति प्रो. शर्मा ने बताया कि इस एमओयू से दोनों विश्वविद्यालयों के बीच संयुक्त अनुसंधान एवं शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा तथा यहां के वैज्ञानिकों, विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को तकनीकी के हस्तान्तरण, बौद्धिक विकास एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर के संस्थान में कार्य करने का अवसर मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो