scriptPatrika Impact : मायरा की गुफा पर वन विभाग से कराएंगे कार्य, पत्रिका ने उठाया था प्रताप से जुड़े स्‍थलों की बदहाली का मुद्दा | Caves Of Mayra, Maharana Pratap,Udaipur | Patrika News

Patrika Impact : मायरा की गुफा पर वन विभाग से कराएंगे कार्य, पत्रिका ने उठाया था प्रताप से जुड़े स्‍थलों की बदहाली का मुद्दा

locationउदयपुरPublished: Jun 20, 2018 07:35:03 pm

Submitted by:

madhulika singh

प्रताप के जुड़े इस ऐतिहासिक स्थान का विकास वन विभाग से ही करवाना होगा और इसके लिए जरूरी प्रयास किया जाएगा।

MAYRA KI GUFA

Patrika Impact : मायरा की गुफा पर वन विभाग से कराएंगे कार्य, पत्रिका ने उठाया था प्रताप से जुड़े स्‍थलों की बदहाली का मुद्दाा

उदयपुर. ईसवाल व गोगुंदा के बीच स्थित महाराणा प्रताप का शस्त्रागार मायरा की गुफा के विकास और उसके जीर्णोद्धार के लिए वन विभाग से ही काम करवाया जाएगा।
गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने मंगलवार को पत्रिका के साथ बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मायरा की गुफा के विकास के लिए पहले भी प्रयास किया और उसी का नतीजा है कि वहां विकास को लेकर वन विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है। कटारिया ने कहा कि प्रताप के जुड़े इस ऐतिहासिक स्थान का विकास वन विभाग से ही करवाना होगा और इसके लिए जरूरी प्रयास किया जाएगा। इधर, गोगुंदा विधायक प्रताप लाल ने बताया कि मायरा की गुफा तक सडक़ बनाने का प्रस्ताव दे रखा है, उम्मीद है कि यह कार्य जल्द स्वीकृत हो जाएगा। दुलावतों के गुड़ा गांव के लोग भी दबाव
बना रहे हैं कि इस स्थान तक
सडक़ बने ताकि वहां पर्यटक प्रताप के कार्यकाल की व्यवस्था को
देख सकें। उल्लेखनीय है कि प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में राजस्थान पत्रिका की ओर से ‘आओ और बढाएं प्रताप का मान’ समाचार अभियान से अब तक कई लोग जुड़े हैं। घर-घर दीपक जलाए जा रहे हैं। इस क्रम में पत्रिका ने मायरा का गुफा की दुर्दशा को लेकर भी हकीकत बयां की, जिस पर गृहमंत्री ने विकास की बात कही है।
READ MORE : जनता से किए वादे पूरे करने के बयानों पर घिरे राजस्थान के गृहमंत्री, कांग्रेस ने ल‍िया आड़़ेे हाथ्‍ााेें

भामाशाह जयंती की तैयारियां तेज
उदयपुर. ओसवाल बड़े साजन सभा की ओर से पांच दिवसीय कार्यक्रमों के तहत भामाशाह जयंती मनाई जाएगी। सभा की पंचायती नोहरा में हुई बैठक में अध्यक्ष किरणमल सूखा की अध्यक्षता में हुई। सभा मंत्री आलोक पगारिया ने बताया कि समारोह के मुख्य संयोजक गजेंद्र सामर के नेतृत्व में टीम गठित हुई है। रविवार को पंचायती नोहरे में विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर होगा। 25 को मोती मगरी स्थित भामाशाह प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद फतहसागर पर रन फॉर यूनिटी दौड़ होगी। 26 को एमबी हॉस्पिटल में फल व भोजन वितरण, 27 को जयंती की पूर्व संध्या पर हाथीपोल स्थित प्रतिमा पर महाआरती व भजन संध्या होगी। 28 जून को भामाशाह जयंती पर हाथीपोल प्रतिमा से शोभायात्रा निकलेगी, जो कई मार्गों से होते हुए पंचायती नोहरे पर पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो