scriptउपचुनावों में जीत पर मनाया जश्न | Celebrating the victory in the by-elections | Patrika News

उपचुनावों में जीत पर मनाया जश्न

locationउदयपुरPublished: Jul 03, 2019 01:30:01 am

Submitted by:

Pankaj

गांवों में फिर जीती भाजपा, ग्रामीणों में उत्साह का माहौल

Celebrating the victory in the by-elections

उपचुनावों में जीत पर मनाया जश्न

सलूम्बर . डाल पंचायत में वार्ड 15 सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हुई। मंगलवार सुबह मतों की गिनती सलूम्बर पंचायत समिति के किसान भवन में हुई। निर्वाचन पदाधिकारियों ने भाजपा समर्थक भगवतीलाल कलाल को विजयी घोषित कर प्रमाण पत्र दिया। समर्थकों ने जश्न मनाया। भाजपा समर्थक चौधरी का कांगे्रस के कमलेश चौधरी से सीधा मुकाबला था। भगवती लाल 570 मतों से विजयी रहे। उन्हें 1410 मत मिले, जबकि कांग्रेस के कमलेश चौधरी को 840 मत मिले। 47 वोट नोटा में डाले गए।
भाणदा . पंचायत समिति सदस्य के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी जैना देवी पटेल के 184 मतों से विजय होने से समर्थकों ने आतिशबाजी की। जैना पटेल ने कांग्रेस की रीटा देवी को 184 मतों से हराया। उपजिला प्रमुख सुन्दरलाल भाणावत, खेरवाड़ा प्रधान अमृतलाल डामोर, उपप्रधान हलुराम डामोर, जिला उपाध्यक्ष रमेश कोठारी, प्रहलाद भाटिया, भूपेन्द्र कलाल, विक्रान्त कोठारी मौजूद थे।
सराड़ा . पंचायत समिति परिसर में उपचुनाव के मतों की गिनती सराड़ा उपखंड अधिकारी शीलावती मीणा के सानिध्य में हुई। वार्ड नंबर १३ चावंड में भाजपा की हेमलता व्यास ने कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी बाई को 775 मतों से हराकर। निंबोदा वार्ड 22 कांग्रेस प्रत्याशी बिंदु मीणा ने भाजपा प्रत्याशी मुन्नादेवी को 158 मतों से हराया। तहसीलदार डायालाल डामोर मौजूद थे।
यहां कांग्रेस की जीत
सेमारी . वार्ड नम्बर आठ ग्राम पंचायत जाम्बुडा व घोडासर में पंचायत समिति सदस्य उप चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी आशा देवी मीणा 155 वोट से जीती। उन्हें 1003 मत मिले। भाजपा की रेखा मीणा को 848 मत मिले। ऋषभदेव ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री विजयराम कलासुआ, शंकरलाल भील, पूर्व सरपंच मणी लाल मीणा मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो