scriptप्रताप के जयकारों से गूंजा गौरव केंद्र | Center resonates with Pratap's cheer | Patrika News
उदयपुर

प्रताप के जयकारों से गूंजा गौरव केंद्र

प्रताप की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि

उदयपुरJan 20, 2020 / 02:12 am

Pankaj

प्रताप के जयकारों से गूंजा गौरव केंद्र

प्रताप के जयकारों से गूंजा गौरव केंद्र

 उदयपुर . वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति उदयपुर की ओर से महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर रविवार को प्रताप गौरव केंद्र में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि प्रताप की 57 फीट ऊंची प्रतिमा के समक्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक दुर्गादास, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के बालूसिंह कानावत, अध्यक्ष व महापौर गोविन्दसिंह टांक ने पुष्प अर्पित किए। आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक श्रीवर्धन, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाशचन्द्र, हनुमान सिंह राठौड़, औंकारसिंह लखावत, डॉ. केएस गुप्ता, महावीर प्रसाद जैन, डॉ. देव कोठारी, सचिव अशोक पुरोहित, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष भगवान वैष्णव आदि मौजूद थे।
चावण्ड में पुष्पांजलि
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेवाड़ के प्रवक्ता रणवीरसिंह जोलावास ने बताया की महाराणा प्रताप की 423वीं पुण्यतिथि पर कार्यकारिणी ने निर्वाण स्थली चावंड में महाराणा प्रताप स्मारक, समाधि स्थल बंडोली पर पुष्पांजलि अर्पित की। संभाग प्रभारी शक्तिसिंह कारोही, जिलाध्यक्ष यादवेंद्र सिंह रलावता, वित्त मंत्री देवेंद्र सिंह भाटी, उपमंत्री भानु प्रताप सिंह थाना, संगठन मंत्री किशोर सिंह शेखावत, खेलमंत्री नाहर सिंह झाला मौजूद थे।
एमपीयूएटी में आयोजन

एमपीयूएटी में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। कुलपति प्रो. नरेंद्रसिंह राठौड़ ने महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए स्मरण किया। आरसीए अधिष्ठाता डॉ. अरुनाभ जोशी, सीटीएई अधिष्ठाता डॉ. अजय शर्मा, डॉ. रितु सिंघवी, डॉ. वीडी मुद्गल, कुलसचिव कविता पाठक, डॉ. सुबोध शर्मा, डॉ. जेएल चौधरी आदि मौजूद थे।
प्रतापनगर स्थित उभोक्ता थोक भंडार पर पुष्पांजलि दी गई। वार्ड 44 के ललितसिंह सिसोदिया, भेरूलाल माली, घनश्याम नागदा, अमित शर्मा, राजेश शर्मा, मनोज नागदा, शक्तिसिंह चुंडावत, लोकेन्द्र सिंह चुंडावत आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो