scriptvideo : उदयपुर के ग्रामीण अंचलों में इस वजह से किसानों में छाई ख़ुशी की लहर | Certificate Distribution to Farmers at Daroli Vallabhnagar | Patrika News

video : उदयपुर के ग्रामीण अंचलों में इस वजह से किसानों में छाई ख़ुशी की लहर

locationउदयपुरPublished: Feb 09, 2019 05:28:05 pm

Submitted by:

madhulika singh

शिविर में 119 किसानों के 46 लाख 19 हजार रूपये के ऋणमाफी प्रमाणपत्र वितरित

Debt waiver scheme in bhilwara

Debt waiver scheme in bhilwara

हेमन्त गगन आमेटा/ भटेवर. राज्य सरकार की राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना 2019 के तहत वल्लभनगर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरोली के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर शुक्रवार को तहसील का पहला ऋणमाफी शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत ने किया। कार्यक्रम में ग्राम सहकारी समिति दरोली के अंतर्गत आने वाले कुल 119 कृषकों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम अनिल कुमार शर्मा, प्रबंध निदेशक सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक अश्विनी वशिष्ठ, पूर्व चेयरमैन सीसीबी विजेंद्र सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुकड़ा, सहकारी समिति अध्यक्ष सुखलाल डांगी, संयुक्त निदेशक डॉ. रणजीत सिंह, सहकारी समिति रजिस्ट्रार राजकुमार खाडिय़ा, उपभोक्ता निदेशक आशुतोष भट्ट, विकास अधिकारी भीण्डर विजेन्द्र शर्मा, कृषि मंडी सचिव राज कुंवर कृष्णावत, दरौली सरपंच प्रकाश डांगी, शिविर प्रभारी श्यामलाल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहे। शिविर में ग्राम सेवा सहकारी दरोली के अंतर्गत आने वाली करणपुर, महाराज की खेड़ी, दरोली व ढावा पंचायतो के कृषकों को विधायक शक्तावत एवं अतिथियो द्वारा प्रमाण पत्रक वितरित कर 46 लाख 19 हजार रूपये का कर्जा माफ किया गया। शिविर के दौरान किसानोंं को संबोधित करते हुये विधायक शक्तावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार के बनने के दो दिन बाद ही सरकार ने किसानों की ऋणमाफी का बड़़ा़ फैसला करते हुए ग्राम सेवा सहकारी द्वारा किसानों के लिए गए ऋणमाफी की घोषणा की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो