scriptसीइटी की अब सीनियर सेकंडरी स्तर की परीक्षा 4, 5 और 11 को, उदयपुर में इतने परीक्षार्थी शामिल होंगे | CET 2023, Common Eligibility Test, RSMSSB, Udaipur | Patrika News

सीइटी की अब सीनियर सेकंडरी स्तर की परीक्षा 4, 5 और 11 को, उदयपुर में इतने परीक्षार्थी शामिल होंगे

locationउदयपुरPublished: Jan 31, 2023 10:24:07 pm

Submitted by:

madhulika singh

उदयपुर में करीब 1 लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत, 3 दिन 6 पारियों में 644 केंद्रों पर होगी परीक्षा

cet.jpg

,,

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा सेकंडरी स्तर का आयोजन 4, 5 और 11 फरवरी को होगा। यह परीक्षा दो पारियों में प्रतिदिन आयोजित की जाएगी। प्रथम पारी का समय सुबह 9 से 12 बजे तक व द्वितीय पारी का समय 2:30 बजे से 5:30 बजे तक रहेगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व सीइटी स्नातक स्तर की परीक्षा का आयोजन 7-8 जनवरी को किया जा चुका है।
उदयपुर जिले में कुल 1 लाख 88 हजार 928 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रत्येक दिन दो पारियों में 110 केंद्रों पर परीक्षा होगी। हर दिन 62 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा की सभी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी है। परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं। सीईटी परिणाम के बाद 7 भर्तियों में प्रत्येक पद के लिए अलग से लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें पदों के मुकाबले 15 गुणा तक अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा।
इन 7 परीक्षाओं के लिए होंगे पात्र -सेवा का नाम – पद का नाम

राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा – वनपाल

राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा – छात्रावास अधीक्षक

राजस्थान सचिवालय लिपिकवर्गीय सेवा – लिपिक ग्रेड-II
राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा – कनिष्ठ सहायक

राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा – लिपिक ग्रेड-II

राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा (निवारक शाखा) – जमादार ग्रेड-II

राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा – कांस्टेबल
दिनांक-समय- कुल परीक्षार्थी – केंद्र

4 फरवरी- सुबह 9 से 12 बजे – 31464 – 106

दोपहर 2.30 से 5.30 बजे – 31464 – 106

5 फरवरी – सुबह 9 से 12 बजे – 31464 – 106
दोपहर 2.30 से 5.30 बजे – 31464 – 106

11 फरवरी – सुबह 9 से 12 बजे – 31536 – 110

दोपहर 2.30 से 5.30 बजे – 31536 – 110

ट्रेंडिंग वीडियो