बताया गया कि व्यापारी प्रज्ज्वल काबरा की फर्म जय गणेश टेक्सटाइल और गोविंद टेक्सटाइल पर जांच की गई, जिसमें से 65 लाख की गलत लेनदेन सामने आई। दूसरी ओर व्यापारी अनिल कुमार छाजेड़ की फर्म लाइन्स शूटिंग, लाइन्स मनी और जंभेश्वर इंडस्ट्री पर जांच की गई। यहां 30 लाख से अधिक का गलत लेनदेन पाया गया। दोनों व्यापारियों के यहां से जब्त किए गए दस्तावेजों में गलत लेनदेन और कुल राशि पर ब्याज सहित करीब एक करोड़ का हिसाब निकला। दोनों व्यवसायियों के यहां से जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी गई है। ऐसे में जीएसटी चोरी का और भी हिसाब निकलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें... एपल के नाम से नकली मोबाइल एसेसरीज बेचते 5 गिरफ्तार निवेश के नाम पर ठगे 35 लाख तो महिला से 6.65 लाख की ऑनलाइन ठगी बच्चियां से बलात्कार: आठ जिलों में दरिंदों को नहीं मिल पाई सजा