उचक्कों ने की वारदात, 80 वर्ष के बुजुर्ग दंपती से छीनी चेन
न्यू फतहपुरा एसबीआई बैंक के बाहर रविवार सुबह मार्निंग वॉक से घर लौट रहे गए एक बुजुर्ग दम्पती को धक्का-मुक्की कर उचक्के दो तोला वजनी सोने की चेन छीन chain snatching ले गए। छीना झपटी व धक्का-मुक्की से दोनों को चोटें आई। वृद्ध के घुटनों पर खून निकलने पर उन्हें चिकित्सालय ले जाना पड़ा। फतहपुरा निवासी दयालसिंह छाजेड़ (85) सुबह अपनी पत्नी पान कुंवर छाजेड़ (82) के साथ मार्निंग वॉक पर गए थे। लौटते समय करीब 7.15 बजे बाइक पर दो उचक्के उनके पास आकर रुके। पीछे बैठे युवक ने पानदेवी के गले पर झपट्टा मारते हुए चेन खींच ली chain snatching case । वृद्ध दम्पती ने चिल्लाते हुए बचाव का प्रयास किया तो उचक्कों ने उन्हें धक्का दे दिया।

उदयपुर. न्यू फतहपुरा एसबीआई बैंक के बाहर रविवार सुबह मार्निंग वॉक से घर लौट रहे गए एक बुजुर्ग दम्पती को धक्का-मुक्की कर उचक्के दो तोला वजनी सोने की चेन छीन ले गए। छीना झपटी व धक्का-मुक्की से दोनों को चोटें आई। वृद्ध के घुटनों पर खून निकलने पर उन्हें चिकित्सालय ले जाना पड़ा। फतहपुरा निवासी दयालसिंह छाजेड़ (85) सुबह अपनी पत्नी पान कुंवर छाजेड़ (82) के साथ मार्निंग वॉक पर गए थे। लौटते समय करीब 7.15 बजे बाइक पर दो उचक्के उनके पास आकर रुके। पीछे बैठे युवक ने पानदेवी के गले पर झपट्टा मारते हुए चेन खींच ली। वृद्ध दम्पती ने चिल्लाते हुए बचाव का प्रयास किया तो उचक्कों ने उन्हें धक्का दे दिया।
छीना झपटी व धक्कामुक्की में दम्पती नीचे गिर गए। दयालसिंह छाजेड़ के तो दोनों घुटनों में चोट आई। वह उठकर संभलते तब तक आरोपी वहां से तेज गति से भाग निकले। वारदात crime in Udaipur के समय मार्ग से गुजर रहे लोगों देखकर रुके लेकिन आगे बढ़ गए। बुजर्ग दम्पती जैसे-तैसे संभलकर उठे। उन्होंने अपने परिचित टीटू सुथार को जानकारी दी। सुथार ने पुलिस कंट्रोल रूम व अम्बामाता थानापुलिस को बताया। पुलिस ने मौका मुआयना कर मामला दर्ज किया। दम्पती का कहना था कि आरोपी करीब 25 से 30 साल की उम्र के थे, पीछे वाले युवक ने छीनाझपटी कर धक्का मुक्की की। पुलिस ने बयान के आधार पर नाकाबंदी की लेकिन आरोपियों का पता नहीं चला।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज