चैत्र नवरात्र 13 से, इस बार पूरे नौ दिन के होंगे, कोई तिथि क्षय नहीं
नवरात्र का आरंभ अश्विनी नक्षत्र से, कोई तिथि क्षय नहीं, नवसंवत्सर की भी होगी शुरुआत

उदयपुर. चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा की तिथि से नवरात्रि का पर्व आरंभ होगा। इस साल चैत्र नवरात्रि 13 अप्रेल से शुरु होंगे और नवमी तिथि 21 अप्रेल को पड़ेगी। ऐसे में इस बार नवरात्र पूरे नौ दिनों के होंगे। कोई तिथि क्षय नहीं होगी। नवरात्रि व्रत का पारण दशमी तिथि 22 अप्रेल को किया जाएगा।
नवरात्र की शुरुआत अश्विनी नक्षत्र में
पंडित जितेंद्र त्रिवेदी जोनी के अनुसार, नवरात्र का आरंभ अश्विनी नक्षत्र में होगा जिसके स्वामी ग्रह केतु और देवता अश्विनी कुमार हैं जो आरोग्य के देवता माने जाते हैं। इस दिन दोपहर 2 बजकर 14 मिनट तक यह योग रहेगा जिसमें देवी अथर्वशीर्ष का पाठ करना विशेष सिद्धिदायक सिद्ध होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि माता देश दुनिया में व्याप्त महामारी से परेशान लोगों को राहत दिलाएंगी। वहीं, इस बार चैत्र नवरात्र में किसी तिथि का क्षय नहीं है। 13 अप्रेल को आश्विन नक्षत्र और चंद्रमा मेष राशि में रहेगा। इससे नवरात्र की शुभता बढ़ जाएगी।
चैत्र नवरात्र तिथि समय 2021
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि आरंभ 12 अप्रेल 08 बजकर 1 मिनट
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि समाप्त 13 अप्रेल 10 बजकर 28 मिनट
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज