scriptChangemaker Campaign : पत्रिका की खुली चर्चा में अधिवक्ता बोले, जब तक युवा आगे नहीं आएंगे तब तक भ्रष्टचार नहीं मिट सकता है | Changemaker Campaign At Bhatewar, Udaipur | Patrika News

Changemaker Campaign : पत्रिका की खुली चर्चा में अधिवक्ता बोले, जब तक युवा आगे नहीं आएंगे तब तक भ्रष्टचार नहीं मिट सकता है

locationउदयपुरPublished: May 17, 2018 08:35:39 pm

Submitted by:

madhulika singh

वल्लभनगर में राजस्थान पत्रिका चेंजमेकर अभियान के तहत अधिवक्ताओं से खुली चर्चा

changemaker campaign
हेमंत आमेटा/भटेवर. उपखंड क्षेत्र के वल्लभनगर में गुरुवार को राजस्थान पत्रिका द्वारा स्वच्छ राजनीति के लिए चलाए जा रहे चेंजमेकर महाअभियान के तहत गुरूवार को बार सभागार में अधिवक्ताओं से खुली चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ युवा अधिवक्ताओं ने भी स्वच्छ राजनीति से जुडे विभिन्न पहलुओं पर अपने—अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता अजित प्रसाद निमडिया ने भ्रष्टाचार पर अपने विचार रखते हुए कहा कि युवाओं को राजनीति में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए जब तक युवा आगे नहीं आएंगे तब तक भ्रष्टचार नहीं मिट सकता है। स्वच्छ छवि के युवा ही राजनीति में आकर भ्रष्टाचार मिटा सकते हैं। कार्यक्रम में युवा अधिवक्ता भूपेन्द्र कुमार मेनारिया ने सत्ता परिवर्तन पर प्रकाश डालते हुए कहा की सत्ता परिवर्तन आवश्यक है जब तक सत्ता का परिवर्तन नहीं होगा तब तक देश की तरक्की नहीं हो सकती है देश आगे नहीं बढ़ सकता है वर्तमान में टेक्नोलॉजी का युग है जिसको युवाओं से बेहतर और कोई नहीं समझ सकता है इसलिए युवाओं को राजनीति में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए जिससे देश में निश्चित ही परिवर्तन लाया जा सकता है। इस खुली चर्चा कार्यक्रम में चेंजमेकर टीम लीडर महेन्द्र सिंह राठौड़, कमेटी सदस्य कमलाशंकर श्रीमाली, हेमन्त आमेटा ने अधिवक्ताओ को राजस्थान पत्रिका के द्वारा चलाए जा रहे चेंजमेकर अभियान के बारे में प्रेरित करते हुए विस्तार पूर्वक बताया। इसके अलावा स्वच्छ राजनीति से जुड़े विषयों पर प्रकाश डालते हुए अधिवक्ताओं को स्वच्छ राजनीति से जुड़ने के लिए संकल्प दिलाया।

ट्रेंडिंग वीडियो