उदयपुर

चातुर्मास कलश स्थापना

चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्जवलन

उदयपुरJul 17, 2019 / 02:07 am

surendra rao

चातुर्मास कलश स्थापना


उदयपुर. भीण्डर. आर्यिका प्रशान्तमति के चातुर्मास को लेकर मंगल कलश स्थापना की गई। प्रवक्ता प्रकाश भादावत ने बताया कि स्थानिय सकल जैन समाज के अलावा उदयपुर, पारसोला, धरियावद, खुंता, मूंगाणा, कुण, लसाडिय़ा आदि क्षेत्रों के श्रद्धालुओं की उपस्थिति के बीच मांगलिक क्रियाओं के साथ आर्यिक ससंघ की ओर से पावन वर्षायोग मंगल कलश स्थापना की गई। आरंभ में शांतिसागर महाराज एवं वर्धमानसागर महाराज के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। वर्षायोग का मुख्य कलश स्थापना का सौभाग्य शान्तिलाल, आदेश्वरलाल, गजपाल, उमेश, विकास, अक्षत फान्दोत परिवार व आदिनाथ कलश पन्नालाल दिनेशकुमार नागदा परिवार, शान्तिसागर कलश सुरजमल, नानालाल, जयन्तिलाल, निलेश बोहरा परिवार, दयासिन्धु कलश रंगलाल, इन्द्रमल, जयन्तिलाल फान्दोत परिवार, वात्सल्य वारिधी कलश श्रीपाल, संजय हाथी परिवार ने लिया। गोवर्धनलाल वालावत परिवार ने आर्यिका को शास्त्र भेंट किया। सभा का संचालन सौभाग्यमल वक्तावत ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष पारसमल पचोरी, चेतन भादावत, सुरजमल बोहरा, प्रकाश धर्मावत, सुमतिलाल डवारा, भंवरलाल पचोरी, मिठुलाल लुणदिया, सुरेश धर्मावत, शान्तिलाल लिखमावत, बगदीलाल नागदा, शान्तिलाल नागदा, बसन्तीलाल वणावत, गोपाल वणावत सहित सकल जैन समाज उपस्थित थी। इससे पूर्व आर्यिका को जुलूस के साथ आयोजन स्थल लाया गया ।
गुरू पूर्णिमा पर्व मनाया
गुरू पूर्णिमा पर आयोजित धर्मसभा में स्थानीय समाजजनों, युवा मंच, महिला मण्डल एवं कई स्थानों से आए भक्तों ने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.