scriptमुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज उदयपुर में | Chief Minister Ashok Gehlot in Udaipur today | Patrika News

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज उदयपुर में

locationउदयपुरPublished: Aug 09, 2022 11:40:47 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

भींडर में करेंगे विकास कार्यों का शिलान्यास

ash.jpg

Ashok Gehlot

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को उदयपुर व बांसवाड़ा यात्रा पर रहेंगे । जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह 11.15 बजे विशेष विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां से दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा के लिए प्रस्थान करेंगे। सीएम पुनः दोपहर 2.30 बजे हेलीकॉप्टर से उदयपुर आएंगे। वे 2.30 बजे से 4.30 बजे तक उदयपुर में रहेंगे तथा 4.45 बजे हेलीकॉप्टर से भीण्डर के लिए रवाना होंगे। वे शाम 5 बजे भीण्डर पहुंचेंगे। यहां विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। सीएम गहलोत शाम 6.30 बजे भीण्डर से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। डबोक एयरपोर्ट से शाम 7 बजे विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

—–

मुख्यमंत्री ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र
मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा प्रदान किया जाए
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्थित मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की है। गहलोत ने आज प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में अवगत कराया कि वर्ष 1913 में बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ में गोविन्द गुरू के नेतृत्व में एकत्रित वनवासियों पर ब्रिटिश सेना द्वारा फायरिंग की गई, जिसमें 1500 से अधिक वनवासियों ने अपना बलिदान दिया। वनवासियों के बलिदान एवं गोविन्द गुरू के योगदान को रेखांकित करने के लिए राज्य सरकार ने मानगढ़ धाम में जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय बनाया है। साथ ही, मानगढ धाम तक मार्ग एवं इस स्थल के विकास के कार्य किये गए हैं। उल्लेखनीय है कि जनजाति/आदिवासी बहुल क्षेत्र बांसवाड़ा, डूंगरपुर आदि जिलों के जनप्रतिनिधियों द्वारा मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किये जाने की मांग लम्बे समय से की जा रही है। गहलोत ने प्रधानमंत्री से मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने का आग्रह किया, जिससे कि अमूल्य बलिदान देने वाले वनवासियों एवं नवचेतना के संचार में योगदान देने वाले महान संत गोविन्द गुरू को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो