scriptमुख्यमंत्री ने जताई चिंता, पल-पल की लेते रहे खबर | Chief Minister expressed concern, kept taking news every second | Patrika News

मुख्यमंत्री ने जताई चिंता, पल-पल की लेते रहे खबर

locationउदयपुरPublished: Mar 06, 2021 09:10:50 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– कोरोना का पलटवार, एक साथ 25 बच्चे संक्रमित, मुख्यमंत्री लेते रहे पल-पल की खबर
– प्रज्ञा चक्षु विद्यालय से 28 पॉजिटिव सामने आए, इसमें 25 बच्चे शामिल- स्कूल के सामने सड़क व तीन गलियों में 18 मार्च तक कफ्र्यू

मुख्यमंत्री ने जताई चिंता, पल-पल की लेते रहे खबर

मुख्यमंत्री ने जताई चिंता, पल-पल की लेते रहे खबर

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. उदयपुर में कोरोना एक बार फिर पूरी ताकत के साथ लौट आया है। शुक्रवार को एक ही दिन में 43 नए संक्रमित मिले। मल्लातलाई क्षेत्र के राजकीय प्रज्ञा चक्षु उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय में 25 बच्चों सहित कुल 28 नए संक्रमित सामने आने के साथ ही उदयपुर से लेकर जयपुर तक हलचल मच गई। विद्यालय में सुबह पूरा प्रशासनिक लवाजमा दौड़ पड़ा, वहीं जिला कलक्टर चेतन देवड़ा से मुख्यमंत्री स्वयं पल-पल की खबर लेते रहे। जिस स्कूल में एक साथ 28 संक्रमित मिले हैं, उस क्षेत्र में 18 मार्च तक चरक छात्रावास के पीछे वाली गली, छीपा कॉलोनी अम्बामाता में विद्यालय के सामने की सड़क एवं उससे लगती हुई तीनों गलियों में कफ्र्यू लगाया गया है। यहां लोगों के लिए जरूरी सेवाएं दूध, सब्जी व अन्य के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं।
——–
707 की सैंपल की जांच
707 सैंपल की कोविड जांच होने पर 664 नेगेटिव तथा 43 पॉजिटिव मिलने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12092 हो गई है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि 11823 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 145 एक्टिव केस होकर 109 मरीज होम आइसोलेशन किए हुए हैं। अब तक 124 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोविड.19 प्रभारी डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि 43 पॉजिटिव में से 36 केस शहरी क्षेत्र से है, इनमें 1 कोरोना वॉरियर्स, 27 क्लोज कांटेक्ट, 08 नए तथा ग्रामीण क्षेत्र से 07 पॉजिटिव में से सभी नए सामने आए हैं।
—–

– स्कूल क्षेत्र में मौके पर दो सेम्पलिंग टीम द्वारा 105 सैम्पल लिए गए।
– 8 सर्वे टीमों ने 1 किलोमीटर के क्षेत्र में 1013 घरों की सर्वे में 4950 लोगो की स्क्रीनिंग की। कोरोना वॉरियर्स में इसी विद्यालय के 30 वर्षीय पुरुष शिक्षक संक्रमित मिले हैं।
यहां भी मिले पॉजिटिव
अन्य संक्रमित क्षेत्र संस्कार अपार्टमेंट नवरत्न कॉम्पलेक्स फ तेहपुरा, अमृत नगर बेदला रोड सायफ न चौराहा, महालक्ष्मी अपार्टमेंट थर्ड फ्लोर नवरत्न कॉम्पलेक्स बेदला रोड, मालियों का चौराहा गोगुंदा, पवन मेडिकल की गली ऋ षभदेव, गांव बड़ी भडग़ांव, चांदपुर विलेज भींडर, न्यू विद्यानगर सेक्टर 4 हिरण मगरी, अंबावगढ़ पुलिया अलकापुरी, महाबलेश्वर मंदिर स्वरूप सागर, गज सिंह की बाड़ी, आजाद नगर सज्जन गढ़ रोड, जे ब्लॉक सेक्टर 14, शांति नगर सेक्टर 5, रिद्धि सिद्धि पार्क सोसायटी नवरत्न कॉम्पलेक्स
फ तेहपुरा से संक्रमित मिले हैं।
—-

जिला स्तरीय टास्क फ ोर्स की बैठक आज
जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने शनिवार सुबह 11 बजे जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक बुलाई है। अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ओपी बुनकर ने बताया कि बैठक में कोविड.19 की वर्तमान स्थिति, प्रवासियों की जांच एवं प्रोटोकॉल की पालना की समीक्षा के साथ ही कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति पर चर्चा की जाएगी।
निषेधाज्ञा के दौरान लगाए प्रतिबंध
कफ्र्यू के दौरान 18 मार्च तक सीमा के अन्दर अवस्थित संस्थान, दुकान, प्रतिष्ठान, धार्मिक स्थान, जिम व शादी समारोह, रैली, जुलूस व सभा प्रतिबंधित रहेगी। सार्वजनिक व निजी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो