--------- संकल्प शिविर को लेकर स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारियों सहित सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक व अन्य नेताओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं सम्बोधित कर चुके हैं, वे सभी काे एक जुट होकर कांग्रेस के इस नव संकल्प शिविर को सफल बनाने के लिए निर्देश दे चुके हैं।
-------- कांग्रेस के सभी बडे़ नेता इस शिविर में शिरकत करेंगे, ऐसे में शिविर की व्यवस्थाओं के लिए हर किसी नेता को अपने-अपने स्तर पर दिए गए कार्य को पूर्ण करना है। इसे लेकर सभी को जिम्मेदारियां दी गई है, कुछ नेताओं को मंगलवार को जिम्मेदारी दी जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे।