उदयपुर

20 करोड़़ की लागत से बनने वाले मॉडल रेजिडेन्शियल स्कूूल का मुख्यमंत्री शीघ्र करेंंगे शिलान्यास

सराडा को मिली सौगातो का मुख्‍यमंत्री करेंगे श‍िलान्‍यास, पूूर्व सांसद व अधिकारियोंं ने किया जमीन का मौका मुआयना करीब 40 करोड की लागत से बनेंंगे दो बडे़़ प्रोजेक्ट

उदयपुरOct 16, 2019 / 06:55 pm

madhulika singh

20 करोड़़ की लागत से बनने वाले मॉडल रेजिडेन्शियल स्कूूल का मुख्यमंत्री शीघ्र करेंंगे शिलान्यास

सराड़ा. वर्तमान सरकार द्रारा सराड़ा को दो बड़़ी योजनाओंं की सौगात देने से क्षेेत्र के लोगोंं मेंं खुशी की लहर है । उन योजनाओंं को शीघ्र पूूरा करने के लिए अधिकारियोंं के साथ क्षेेत्र के नेताओंं द्रारा योजनाओंं का अन्तिम रूप देना शुरू कर दिया गया । सरकार द्रारा करीब 20 करोड़़ की लागत से बनने वाले एकलव्य मॉडल रेजिडेन्शियल स्कूूल व 132 केवी फिडर की स्थापना को लेकर 17.34 करोड़़ का राज्य सरकार ने बजट जारी किया ।
बुधवार को उदयपुर के पूूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ,गितेश श्रीमालवीया जनजाति क्षेेत्रीय विकास अधिकारी उदयपुर ,बाबूूलाल व सुन्दर लाल डामोर अधिशाषी अभियंता बिजली विभाग सलूूंबबर व खेेरवाड़़ा़ ,सराड़़ा तहसीलदार डाया लाल डामोर सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारियोंं नेे एकलव्य मॉडल रेजिडेन्शियल स्कूूल केउडी गांव केे समीप आवंटित जमीन का जायजा लिया। अधिकारी ने बताया कि ये मॉडल स्कूूल खुलने से क्षेेत्र के गरीब बच्चोंं मेंं शिक्षा का विस्तार होगा इस स्कूूल मेंं 240 लड़़के व 240 लडकियां यहींं पर रह कर शिक्षा अत्याधुनिक संसाधनोंं के साथ करेंंगे ।

Home / Udaipur / 20 करोड़़ की लागत से बनने वाले मॉडल रेजिडेन्शियल स्कूूल का मुख्यमंत्री शीघ्र करेंंगे शिलान्यास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.