scriptचिरंजीवी योजना: सरकार डालेगी प्राइवेट हॉस्पिटलों पर नकेल | Chiranjeevi Yojana: Government will crack down on private hospitals | Patrika News
उदयपुर

चिरंजीवी योजना: सरकार डालेगी प्राइवेट हॉस्पिटलों पर नकेल

चिंरजीवी योजना

उदयपुरJul 25, 2021 / 07:12 am

bhuvanesh pandya

चिरंजीवी योजना: सरकार डालेगी प्राइवेट हॉस्पिटलों पर नकेल

चिरंजीवी योजना: सरकार डालेगी प्राइवेट हॉस्पिटलों पर नकेल

भुवनेश पंड्या
– उदयपुर. चिंरजीवी योजना में लोगों को सरकार की मंशा के अनुरूप लाभ नहीं देने वाले प्राइवेट हॉस्पिटलों पर अब सरकार नकेल डालने जा रही है। इसके लिए प्राइवेट हॉस्पिटलों में स्वास्थ्य समन्वयक को लगाया जाएगा, लेकिन उनकी सेवाएं शुरू होने से पहले हाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नियुक्त किए जा रहे सीएचओ (कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर) व कोविड सहायकों को निजी अस्पतालों में लगाकर निगरानी की जाएगी।
——

ये करना होगा काम – अस्पताल में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की मॉनिटरिंग, लाभार्थी परिवार के सहयोग, योजना के प्रावधानों की जानकारी, मरीजों की समस्याओं का निराकरण योजना में लाभ लेने में मदद करने के लिए योजना में सम्बद्ध प्रत्येक निजी अस्पताल व कोविड 19 अधिकृत निजी अस्पताल में राजस्थान स्टेट हैल्थ एंश्योरेंस एजेंसी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य समन्वयक यानी हैल्प डेस्क मार्गदर्शक की सेवाएं ली जाएगी। यह आदेश स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कानाराम ने जारी किए हैं।
—–

ऐसे लगाएंगे ये कार्मिक, ये करेंगे काम – 100 बेड वाले हॉस्पिटल में- दो सीएचओ व कोविड सहायक – 100 से अधिक बेड वाले हॉस्पिटल में- 3 सीएचओ व कोविड सहायक – जिनमें अधिक लाभार्थी उपचार लेते हैं, या जिनमें योजना के सम्बन्ध में ज्यादा शिकायतें हैं, उनमें प्राथमिकता से दोनों कार्मिकों को ज्यादा संख्या में लगाया जाएगा।
– चिह्नित अस्पतालों में एक हैल्प डेस्क लगाई जाएगी, इसमें यथा संभव अस्पताल क आईपीडी काउन्टर के पास लगाई जाए, ये योजना के लाभार्थी को अस्पताल में योजनान्तर्गत इलाज लेने में मदद करेंगे। जरूरी पैकेज, विशेषज्ञता उपलब्ध नहीं होनने पर लाभार्थी को योजना में जोड़कर अन्य अस्पताल में रेफर करने में मदद करेंगे।
——

उदयपुर जिले में फिलहाल 300 कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर हैं जिले में वर्तमान में 300 कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर (सीएचओ)कार्यरत हैं, इन्हें इसी वर्ष हैल्थ वेलनेस सेंटर यानी चयनित स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगाया गया है। इसी तरह से 1274 कोविड हैल्थ सहायक लगाए गए है। आयुष चिकित्सक, एमएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग व जीएनएम किए हुए युवाओं को सीएचओ लगाया गया है। ये ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचओ- कम्प्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर – 300कोविड हैल्थ सहायक 1274इसी साल सीएचओ हैल्थ वेलनेस सेन्टर पर लगाने के लिए शुरू किया गया। ये नोन कम्यूनिकेबल डिजिज, डायबिटिज, शूगर, हृदय की बीमारियों रोगी को सलाह देंगे, सीएचसी पर तीन, हर ग्राम पंचायत पर एक , पीएचसी पर दो और प्रत्येक वार्ड में दो-दो को लगाया जाएगा। कोविड हैल्थ सहायक होम आइसोलेशन, हाउस टू हाउस सर्वे, स्क्रीनिंग व लोगों को दवाई पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
—–

विभिन्न योजनाओं व खास तौर पर अभी चिरंजीवी योजना का लाभ हर मरीज को मिले इसे लेकर ये शुरुआत की जा रही है। जल्द ही प्राइवेट हॉस्पिटलों में ज्यादा पैसा लेने व योजनाओं का लाभ नहीं देने की लगातार शिकायते सरकार के पास पहुंची, इस पर सरकार ने ये निर्णय तत्काल लेकर वहां पर ये कार्मिक लगाने के निर्देश दिए हैं।
डॉ दिनेश खराड़ी, सीएमएचओ उदयपुर

Home / Udaipur / चिरंजीवी योजना: सरकार डालेगी प्राइवेट हॉस्पिटलों पर नकेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो