--------
हॉस्पिटल- इतने मरीजों का उपचार- कुल खर्च राशि
सरकारी हॉस्पिटल- 56039- 499464484
प्राइवेट हॉस्पिटल- 64011- 939185496
कुल- 12050- 1438649980
- जिले में कुल 12050 रोगियों में से सरकारी में 56039 और प्राइवेट हॉस्पिटलों में 64011 मरीजों का उपचार हुआ है। इनमें से सरकारी हॉस्पिटलों को 49 करोड़ 94 लाख 64 हजार 484 रुपए मिले हैं, तो प्राइवेट को 93 करोड़ 91 लाख 85 हजार 496 रुपए की राशि मिली हैं। प्राइवेट ने सरकारी से 7972 ज्यादा मरीजों का उपचार किया है। हालांकि प्राइवेट हॉस्पिटलों को इस योजना में सरकारी से 43,97,21,012 पैसा भी ज्यादा मिला है।
- जिले में फिलहाल 34 सरकारी व 22 प्राइवेट हॉस्पिटल इस योजना से सम्बद्ध है। दो अन्य प्राइवेट हॉस्पिटलों को इस योजना से जोड़ने की तैयारी चल रही है।
--------
यूनिवर्सल हेल्थ कवरेजराज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2021-22 में `यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज’ को प्रदेश में लागू करने की घोषणा की है, जिसकी अनुपालना में 1 मई, 2021 से प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत की। पात्र परिवारो का स्वास्थ्य पर होने वाला व्यय कम करने, पात्र परिवारों का राजकीय अस्पतालों के साथ-साथ योजना में सम्बद्ध निजी चिकित्सालयों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण एवं विषेशज्ञ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने व पात्र परिवारों को योजना में वर्णित पैकेज से संबंधित बीमारियो का निःशुल्क इलाज उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई है। योजना के अन्तर्गत विभिन्न बीमारियों के 1576 प्रकार के पैकेजेज एवं प्रोसिजर्स उपलब्ध है। पैकेजेज को और अधिक सुगम एवं समझने में आसान बनाने के लिए इन्हें योजना के सॉफ्टवेयर में 3219 पैकेजेज में बांटा गया है।
--------
हमारी लोगों से यही अपील है कि वह मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़कर इसका लाभ लें। यदि वे नहीं जुडे़ हैं तो उन्हें बड़ा नुकसान है। जिले के सरकारी व प्राइवेट मिलाकर कुल 56 हॉस्पिटल इस योजना से सम्बद्ध हो चुके हैं, जो बाकी है उन्हें भी जल्द जोड़ा जाएगा।
डॉ. दिनेश खराड़ी, सीएमएचओ, उदयपुर