उदयपुर

video : लोकसभा चुनाव व त्यौहारोंं में शांति‍ व्यवस्था व आपसी सौहार्द्र्र को लेकर इस थाने में सीएलजी की बैठक

खेरोदा थाना क्षेेत्र में अन्तर्गत आने वाले विभिन्न गांंवोंं से सीएलजी सदस्योंं व जनप्रतिनिधियोंं ने भाग लेते हुए रखे विचार

उदयपुरMar 12, 2019 / 02:43 pm

madhulika singh

लोकसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने मंडल अध्यक्षों को बांटी ये जिम्मेदारियां..

हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर. लोकसभा चुनाव व त्यौहारोंं में शांत‍ि व्यवस्था व आपसी सौहार्द्र्र को लेकर खेरोदा थाना में सीएलजी की बैठक का आयोजन नए थानाधिकारी मानसिंह चौहान की अध्यक्षता मेंं किया गया। इस बैठक में खेरोदा थाना सर्कल के खेरोदा, भटेवर, अमरपुरा, खरसाण, मेनार, वान, बांसड़़ा़ सहित कई गांंवोंं से सीएलजी सदस्योंं व जनप्रतिनिधियोंं ने भाग लेते हुए अपने विचार व्यक्त किए। बैठक को सम्बोधित करते हुए थानाधिकारी मानसिंह चौहान ने आने वाले होली व धुलण्डी के त्यौहार मेंशांत‍ि व्यवस्था व आपसी सौहार्द्र्र बनाए रखने की अपील की। इसके साथ आने वाले चुनाव मे शांत‍ि पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने हेतुु आमजन से सहयोग करने की अपील की।
थानाधिकारी ने बताया कि अवैध व संदिग्‍ध गतिविधियोंं की रोकथाम के ल‍िए हर समय पुलिस सक्रिय है। इसमेंं आमजन भी अपनी भागीदारी निभाते हुए सहयोग करें। इस दौरान सदस्योंं ने थाना सर्कल के आने वाले विभिन्न बस स्टेण्ड पर यातायात को सुव्यवस्थित करवाने, भटेवर नेशनल हाईवे रोड पर आने से वाहनो की ति‍तरबितर पार्किंग को सुव्यवस्थित कराने, हाईवे के पास बस स्टेण्ड पर अतिक्रमण, पंचायतोंं मेंं रोड लाइट, अडिन्दा में अस्थाई पुलिस चौकी व्यवस्था शुरू करने सहित कई बिंदुओंं पर विचार रखे। इस पर थानाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए समस्याओंं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर खेराेेेदा सरपंच दिनेश जणवा, उपसरपंच दिनेश बडाला, कल्याण सिंह, अशोक जैन, मुकेश चाबिसा, दुर्गाशंकर सेन, अशोक जाट, सुरेश जाट, जगदीश जाट, लालसिंह, राजूू पोखरणा, वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्मीलाल जाट, भगवती लाल मेनारिया, कन्हैयालाल मेनारिया, जितेन्द्र टांक, गोपाल सिंह, एएसआई शंभु प्रकाश, बीट प्रभारी रतनलाल जाट मौजूूद रहे।

Hindi News / Udaipur / video : लोकसभा चुनाव व त्यौहारोंं में शांति‍ व्यवस्था व आपसी सौहार्द्र्र को लेकर इस थाने में सीएलजी की बैठक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.