scriptइस क्लीनिक में मेडिकल स्टोर से भी ज्यादा दवाएं | clinic of quack seized | Patrika News

इस क्लीनिक में मेडिकल स्टोर से भी ज्यादा दवाएं

locationउदयपुरPublished: Oct 17, 2019 03:11:51 am

Submitted by:

Manish Kumar Joshi

नीम हकीम का क्लीनिक सीज, ईसीजी व एक्सरे मशीन भी मिली, कार्रवाई के दौरान मौका पाकर हुआ फरार

इस क्लीनिक में मेडिकल स्टोर से भी ज्यादा दवाएं

इस क्लीनिक में मेडिकल स्टोर से भी ज्यादा दवाएं

झाड़ोल . उपखड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मगवास मुख्यालय पर बरसों से चल रही नीम हकीम की क्लीनिक को प्रशिक्षु आईएएस एवं उपखण्ड अधिकारी डॉ टी शुभमंगला ने बुधवार को छापा डालकर सीज किया।कार्रवाई के दौरान वह मौका पाकर फरार हो गया।
उपखण्ड अधिकारी सुबह मगवास पहुंची, जहां क्लीनिक खुला मिला। तब नीम हकीम पीके दत्ता वहां बैठा था। उपखण्ड अधिकारी के पूछने पर वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। उपखण्ड अधिकारी ने पुलिस एवं सीएचसी झाड़ोल को सूचना दी। इस पर थाने से हैड कांस्टेबल मगनलाल मय जाप्ते तथा चिकित्सा विभाग से डॉ रमेश कटारा, मेल नर्स गजेन्द्र पूर्बिया, रतनलाल मगवास पहुंचे। इस बीच, मौका पाकर नीम हकीम दत्ता फरार हो गया।क्लीनिक पर कई प्रकार की इतनी दवाइयां मिली, जितनी मेडिकल स्टोर पर होती है। चिकित्सकीय टीम इतनी दवाइयंा देखकर चकित रह गई। टीम ने कमरा सील कर ड्रग इंस्पेक्टर को सूचना भेजी। क्लीनिक पर एक्सरे एवं इसीजी मशीन भी मिली। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षु आईएएस डॉ शुभमंगला ने क्षेत्र में धरपकड़ अभियान चलाकर अब तक करीब आधा दर्जन नीम हकीमों की क्लीनिक को सीज किया है जिससे कई नीम हकीम क्लीनिक बंद कर भूमिगत हो गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो