इंटरनेशनल बनने की ओर बढ़े कदम...उदयपुर एयरपोर्ट को 145 एकड़ भूमि निशुल्क उपलब्ध कराने की मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति
उदयपुरPublished: Aug 26, 2023 02:54:42 pm
udaipur airport लंबे समय से था इंतजार, अब डबोक एयरपोर्ट का होगा विकास एवं विस्तार, 83.50 करोड़ रुपए की आएगी लागत, नगर विकास प्रन्यास करेगा वहन, चार गांवों डबोक, घणोली, टूस डांगियान व भदेसर की जमीन होगी अधिग्रहित


airport
डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का बन सकेगा। इसके लिए लंबे समय से जिस स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा था, वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को दे दी। गहलोत ने उदयपुर एयरपोर्ट के विकास एवं विस्तार के लिए अतिरिक्त 145 एकड़ भूमि निशुल्क उपलब्ध करवाने की मंजूरी दी है। भूमि के अधिग्रहण पर लगभग 83.50 करोड़ रुपए की लागत आएगी, जो उदयपुर नगर विकास न्यास द्वारा वहन की जाएगी।