सीएम ने उदयपुर शहर के पूला से सुखाडिय़ा सर्कल तक एलिवेटेड रोड तथा देहलीगेट चौराहा पर फ्लाइओवर बनाने की घोषणा की। देहलीगेट प्रोजेक्ट पर लम्बे से चर्चा चल रही थी। पूर्व में इसको बनाने को लेकर नगर निगम में भी कवायद् शुरू हुई थी, अब यह कार्य यूआइटी करेगी। देहलीगेट फ्लाइओवर से देहलीगेट चौराहा पर जाम से निजात दिलाई जाएगी ताकि सीधे सूरजपोल व कोर्ट चौराहा से आने वाले वाले वाहन सीधे ही आगे निकल जाएंगे। इसमें एक मार्ग टाउनहॉल से कोर्ट चौराहा तो दूसरा अश्विनी बाजार की तरफ उतरेगा। शक्तिनगर में जाने वाले रास्ते को लेकर कट बंद होने से घूमकर आने की समस्या का भी समाधान इसमें निकाला जाएगा। फतहपुरा चौराहा, पूलां पुलिया के पास नवरत्न कॉम्पलेक्स, श्रीनाथ नगर, मॉडन कॉम्पलेक्स तक से बाहर मुख्य सडक़ पर आने-जाने वाले वाहनों से आए दिन जाम लगने की समस्या से मुक्ति दिलाने को लेकर सीधे पूलां से फतहपुरा होकर सुखाडिय़ा सर्कल तक एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी।
उदयपुर जिले के लिए सीएम ने की ये घोषणाएं
उदयपुर जिले के लिए सीएम ने की ये घोषणाएं
- उदयपुर के पूलां चौराहा से फतहपुरा चौराहा होते हुए सुखाडिय़ा सर्कल तक एलिवेटेड रोड का निर्माण यूआइटी से किया जाएगा, इस पर 120 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
- उदयपुर के देहलीगेट चौराहा के फ्लाइओवर का निर्माण किया जाएगा, इस पर 30 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
- मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में 6 स्नात्तक (यूजी) विभागों को स्नातकोत्तर (पीजी) विभागों में क्रमोन्नत करते हुए 50 बेड क्षमता की वृद्धि की जाएगी।
- उदयपुर के मेडिकल कॉलेज में एंजियोप्लास्टी की सुविधा बेहतर करने की दृष्टि से कैथ लैब स्थापित की जाएगी।
- चावंड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक केन्द्र में क्रमोन्नत किया जाएगा।
- खेरवाड़ा के ढीकवास व लसाडिय़ा के अग्गड़ में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा।
- वल्लभनगर विधानसभा के कुराबड़ में राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की।
- सलूंबर कॉलेज को पीजी में क्रमोन्नत किया जाएगा।
- सलूंबर के सराड़ा में आइटीआइ केन्द्र खोला जाएगा।
- प्रत्येक जिला स्टेडियम में ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे।
- धरियावद- सलूंबर-बेडावल एमडीआर सडक़ पर 14 करोड़ की घोषणा
- खेरवाड़ा विस में राज्य राजमार्ग-48 राणी छाणी 2 लेन सडक़ निर्माण पर 41.14 करोड़ रुपए
- झाड़ोल के बाघपुरा पुलिस चौकी को पुलिस थाने में क्रमोन्नत किया।
- वल्लभनगर के पाणुंद में पुलिस चौकी खोली जाएगी।
- सलूंबर में जिला परिवहन कार्यालय खोला जाएगा।
- खेरवाड़ा विस के नयागांव में उपखंड कार्यालय खोला जाएगा।
- राजकीय वेटरनरी कॉलेजों में एम्ब्रियो ट्रांसप्लांट टेक्नोलॉजी प्रयोगशालाएं स्थापित करते हुए संभागीय मुख्यालयों के पशु चिकित्सालयों में एम्ब्रियो ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
- उदयपुर के देहलीगेट चौराहा के फ्लाइओवर का निर्माण किया जाएगा, इस पर 30 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
- मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में 6 स्नात्तक (यूजी) विभागों को स्नातकोत्तर (पीजी) विभागों में क्रमोन्नत करते हुए 50 बेड क्षमता की वृद्धि की जाएगी।
- उदयपुर के मेडिकल कॉलेज में एंजियोप्लास्टी की सुविधा बेहतर करने की दृष्टि से कैथ लैब स्थापित की जाएगी।
- चावंड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक केन्द्र में क्रमोन्नत किया जाएगा।
- खेरवाड़ा के ढीकवास व लसाडिय़ा के अग्गड़ में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा।
- वल्लभनगर विधानसभा के कुराबड़ में राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की।
- सलूंबर कॉलेज को पीजी में क्रमोन्नत किया जाएगा।
- सलूंबर के सराड़ा में आइटीआइ केन्द्र खोला जाएगा।
- प्रत्येक जिला स्टेडियम में ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे।
- धरियावद- सलूंबर-बेडावल एमडीआर सडक़ पर 14 करोड़ की घोषणा
- खेरवाड़ा विस में राज्य राजमार्ग-48 राणी छाणी 2 लेन सडक़ निर्माण पर 41.14 करोड़ रुपए
- झाड़ोल के बाघपुरा पुलिस चौकी को पुलिस थाने में क्रमोन्नत किया।
- वल्लभनगर के पाणुंद में पुलिस चौकी खोली जाएगी।
- सलूंबर में जिला परिवहन कार्यालय खोला जाएगा।
- खेरवाड़ा विस के नयागांव में उपखंड कार्यालय खोला जाएगा।
- राजकीय वेटरनरी कॉलेजों में एम्ब्रियो ट्रांसप्लांट टेक्नोलॉजी प्रयोगशालाएं स्थापित करते हुए संभागीय मुख्यालयों के पशु चिकित्सालयों में एम्ब्रियो ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।