एसएसबी में सीएमएचओ को जिले का पहला टीका
राज्य सरकार की 11 लोगों की सूची मेंं प्राचार्य डॉ पोसवाल और आईएमए सचिव डॉ गुप्ता भी शामिल
- प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद एसएसबी में टीकाकरण

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. एंटी कोरोना वैक्सीन का जिले का पहला टीका मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी लगवाएंगे। वह आरएनटी मेडिकल कॉलेज के एसएसबी मेंं यह टीका लगवाएंगे। दिल्ली से प्रधानमंत्री व जयपुर से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद स्थानीय स्तर पर ये टीकाकरण शुरू होगा। इसी प्रकार जिले के दो चिकत्सक आरएनटी कालेज के प्राचार्य डॉ लाखन पोसवाल और आईएमए के स्थानीय सचिव डॉ आनन्द गुप्ता का चयन राज्य स्तरीय वैक्सीनेशन सूची में सरकार ने शामिल किया है।
------
- राज्य सरकार ने 11 लोगों का चयन किया है। इसमें से उदयपुर के दो चिकित्सकों को शामिल किया गया है, जिन्हें कोरोना के पहले टीके लगेंगे।
- उदयपुर से डॉ लाखन पोसवाल और डॉ आनन्द गुप्ता को भी शामिल किया गया है।
- डॉ तरुण पाटनी, स्टेट प्रेसिडेंट आईएमए व आईएपी राजस्थान
- डॉ सुधीर भंडारी, प्राचार्य एसएमएस उदयपुर
- लोकेश जिंदल, निदेशक जिंदल हॉस्पिटल
- डॉ तैयब खान, एमडी मेडिसिन सानिया हॉस्पिटल अलवर
- डॉ सुरेन्द्र मीणा, आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज
- डॉ आरके माहेश्वरी, आईएमए प्रेसिडेंट बाड़मेर
- डॉ विजय सरदाना, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज कोटा
- डॉबीके गुप्ता, विभागाध्यक्ष मेडिसिन, पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर
- डॉ संजीव माहेश्वरी, एचओडी मेडिसिन, जेएलएम मेडिकल कॉलेज अजमेर
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज