scriptएसएसबी में सीएमएचओ को जिले का पहला टीका | CMHO gets first district vaccine in SSB | Patrika News

एसएसबी में सीएमएचओ को जिले का पहला टीका

locationउदयपुरPublished: Jan 17, 2021 09:14:45 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

राज्य सरकार की 11 लोगों की सूची मेंं प्राचार्य डॉ पोसवाल और आईएमए सचिव डॉ गुप्ता भी शामिल
– प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद एसएसबी में टीकाकरण

एसएसबी में सीएमएचओ को जिले का पहला टीका

एसएसबी में सीएमएचओ को जिले का पहला टीका

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. एंटी कोरोना वैक्सीन का जिले का पहला टीका मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी लगवाएंगे। वह आरएनटी मेडिकल कॉलेज के एसएसबी मेंं यह टीका लगवाएंगे। दिल्ली से प्रधानमंत्री व जयपुर से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद स्थानीय स्तर पर ये टीकाकरण शुरू होगा। इसी प्रकार जिले के दो चिकत्सक आरएनटी कालेज के प्राचार्य डॉ लाखन पोसवाल और आईएमए के स्थानीय सचिव डॉ आनन्द गुप्ता का चयन राज्य स्तरीय वैक्सीनेशन सूची में सरकार ने शामिल किया है।
——
– राज्य सरकार ने 11 लोगों का चयन किया है। इसमें से उदयपुर के दो चिकित्सकों को शामिल किया गया है, जिन्हें कोरोना के पहले टीके लगेंगे।
– उदयपुर से डॉ लाखन पोसवाल और डॉ आनन्द गुप्ता को भी शामिल किया गया है।
– डॉ तरुण पाटनी, स्टेट प्रेसिडेंट आईएमए व आईएपी राजस्थान
– डॉ सुधीर भंडारी, प्राचार्य एसएमएस उदयपुर
– लोकेश जिंदल, निदेशक जिंदल हॉस्पिटल
– डॉ तैयब खान, एमडी मेडिसिन सानिया हॉस्पिटल अलवर
– डॉ सुरेन्द्र मीणा, आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज
– डॉ आरके माहेश्वरी, आईएमए प्रेसिडेंट बाड़मेर
– डॉ विजय सरदाना, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज कोटा
– डॉबीके गुप्ता, विभागाध्यक्ष मेडिसिन, पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर
– डॉ संजीव माहेश्वरी, एचओडी मेडिसिन, जेएलएम मेडिकल कॉलेज अजमेर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो