scriptकॉलेज में एक लड़की ने दूसरी का चेहरा तिरंगे रंग में पोतकर लिख दिया वंदे मातरम | college student-face painting-tiranga-vande matram | Patrika News

कॉलेज में एक लड़की ने दूसरी का चेहरा तिरंगे रंग में पोतकर लिख दिया वंदे मातरम

locationउदयपुरPublished: Feb 13, 2019 02:42:10 am

Submitted by:

Pankaj

वेलेंटाइन डे पर होगा मिस्टर और मिस का मुकाबला, फेस पेंटिंग में छा गई देशभक्ति की अनूठी अदा, आट्र्स कॉलेज के वार्षिकोत्सव ‘झंकार 2019’ का आगाज

college student-face painting-tiranga-vande matram

कॉलेज में एक लड़की ने दूसरी का चेहरा तिरंगे रंग में पोतकर लिख दिया वंदे मातरम

पंकज वैष्णव/उदयपुर . आट्र्स कॉलेज के वार्षिकोत्सव झंकार 2019 का आगाज आट्र्स कॉलेज के असेम्बली हॉल में हुआ। पहले दिन कई प्रतियोगिताओं में फेस पेंटिंग की स्पर्धा बड़ी रोचक रही। एक छात्रा के चेहरे को दूसरी छात्रा ने देशभक्ति के रंग में रंग दिया। तिरंगे रंग में रंगे चेहरे पर वंदे मातरम भी लिख दिया। तीन दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन 14 फरवरी (वेलेंटाइन डे) को मिस व मिस्टर झंकार प्रतियोगिता होगी।
सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. गिरिराज सिंह चौहान ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालाय के कुलपति प्रो. एस.एस. सांरगदेवोत थे। सांरगदेवोत ने विद्यार्थियों को समग्र रूप से प्रतिभा का विकास करने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि प्रो. संजय लोढ़ा ने युवाओं को जीवन के हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रष्ठ देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को सही मार्गदर्शन देने की जरूरत है, जिससे राष्ट्र युवाओं की प्रतिभा का समुचित उपयोग कर सके। इससे पहले अतिथियों का स्वागत आट्र्स कॉलेज के सह अधिष्ठाता प्रो. जिनेन्द्र जैन ने किया, जबकि अध्यक्षता आट्र्स कॉलेज की अधिष्ठाता प्रो. साधना कोठारी ने की। पहले दिन साहित्यिक व फाइन आट्र्स की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
इस तरह रहे परिणाम
छात्रसंघ अध्यक्ष भाग्योदय सोनी ने बताया कि डिबेट में दिनेश प्रथम, ललित पटेल द्वितीय व प्रकृति सिंह तृतीय रहे। आशु भाषण में दिनेश सुथार प्रथम शिवानी द्वितीय व ध्रुवी तृतीय रहे। कविता पाठ में ललित पटेल प्रथम सृष्टि जैन द्वितीय व करिश्मा तृतीय रहे। क्विज में ललित पटेल प्रथम करिश्मा द्वितीय व महावीर सिंह तृतीय रहे। पोस्टर मेकिंग में प्रभुलाल प्रथम कृति शर्मा द्वितीय व नेहा पुर्बिया तृतीय रहे। स्पोट फोटोग्राफी में नीलम पटेल प्रथम जगदीश सालवी द्वितीय व प्रभुलाल तृतीय रहे। ऑन द स्पाट पेटिंग में रजत शर्मा प्रथम कृति शर्मा द्वितीय व उदय लाल सुथार तृतीय रहे।
दूसरे और तीसरे दिन की प्रतियोगिताएं
आयोजन के तहत 13 फरवरी को सोलो सोंग, सोलो डांस व ग्रुप डांस प्रतियोगिता होगी। 14 फरवरी को मिस व मिस्टर झंकार प्रतियोगिता होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो