scriptVideo : बर्ड विलेज मेनार में पहली बार मृत अवस्था में मिला प्रवासी पक्षी कॉमन क्रेन, देखें वीडियो… | comman crane bird dead in menar | Patrika News

Video : बर्ड विलेज मेनार में पहली बार मृत अवस्था में मिला प्रवासी पक्षी कॉमन क्रेन, देखें वीडियो…

locationउदयपुरPublished: Mar 14, 2019 05:01:43 pm

https://www.patrika.com/udaipur-news/

bird

बर्ड फेयर को लेकर शहर की प्रमुख शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों का हुजूम उमड़ा। प्रवासी पक्षियों का संसार देखने लिए शहर के तीन प्रमुख जलाशयों का चयन किया गया है जहां पक्षी विशेषज्ञ और वैज्ञानिक दर्शकों को पक्षियों की प्रजाति और अन्य जानकारी देने में सहयोग किया। फोटो : मनोज सैन

उमेश मेनारिया/मेनार. बर्ड विलेज मेनार कस्बे के धण्ड तालाब किनारे मेहमान पक्षी कॉमन क्रेन मृत अवस्था में मिला । पक्षी मित्र दर्शन मेनारिया ने बताया की वे जब तालाब की पाल से गुजरने के दौरान बड़ा पक्षी पानी से कुछ दूरी पर दलदल वाले हिस्से में दिखाई दिया तो वे इसके करीब गए तो कॉमन क्रेन पक्षी बेसुध था। घण्टे भर तक कोई हलचल नही थे । पक्षी सुचना वन विभाग के उच्च अधिकारियों को दि इस पर कुछ ही देर में मौके पर वनपाल शंकर लाल मेनारिया , कैटल गार्ड पुष्कर पालीवाल, मोहन सिंह मौके पर पहुँचे । कर्मचारियो ने देखा तो पक्षी की मोत हो चुकी थी । बाद में कर्मचारी पक्षी को भींडर कार्यालय ले गए जहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मोत के वास्तविक कारण का खुलासा होगा । प्रथम दृष्टया मौत का कारण प्राकृतिक पाया गया कॉमन क्रेन पक्षी सर्दि के मौसम में प्रवास पर पहुँचता है मेनार के जलाशय पर इस वर्ष 250 से अधिक कॉमन क्रेन की आमद दर्ज हुई । ये पहली बार है जब किसी प्रवासी पक्षी को तालाब किनारे मृत अवस्था मे पाया गया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो