scriptइस वजह से हुई प्रवासी पक्षी कॉमन क्रेन की मौत, कारण जानेंगे तो चौंक जाएंगे आप… | comman crane bird was dead due to eating more gram | Patrika News

इस वजह से हुई प्रवासी पक्षी कॉमन क्रेन की मौत, कारण जानेंगे तो चौंक जाएंगे आप…

locationउदयपुरPublished: Mar 15, 2019 11:33:07 am

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आई हकीकत

comman crane bird was dead due to eating more gram

National Bird day today : शहर की आबोहवा खींच लाती है विदेशी परिंदे

उमेश मेनारिया/मेनार. बर्ड विलेज मेनार के धण्ड तालाब में बुधवार को मृत अवस्था में मिले प्रवासी कॉमन क्रेन पक्षी की मौत का कारण अत्यधिक मात्रा में चना खाने से आहारनली बंद होने के इस कारण पक्षी की तड़प तड़प कर मौत हो गयी थी । वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. जय किशन नागपाल ने बताया की मृत कॉमन क्रेन नर पक्षी का पोस्टमार्टम किया गया । मृत्यु का कारण कॉमन क्रेन द्वारा अत्यधिक चना खाने से हुई है । पक्षी के गले से लेकर सम्पूर्ण आहारनली में व गिजर्ड में अत्यधिक चने फसे होने से पूर्ण आहार नाल बाधित हो गयी थी इसी कारण पक्षी की मोत हो गयी । आहारनली में बढ़ी मात्रा में चने निकले है । पी.एम. के पश्चात पक्षी के शव का दाह संस्कार किया गया । गोरतलब है की गुरुवार को धण्ड तालाब में पानी के किनारे पहली बार कोई प्रवासी पक्षी मृत अवस्था में मिला था जिसे पक्षी मित्र दर्शन मेनारिया ने देखा एवम सूचना दी । मोत का कारण जानने के लिए वन विभाग की टीम को सूचना दी गई थी इसके बाद वनपाल वननाका भींडर को सुपर्द किया था । पहली बार प्रवासी पक्षी के मोत के कारण को जानने हेतु विभाग ने चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया जिसमे बाद मौत के कारण खुलासा हुआ। इस दौरान रेंजर सोमेश्वर त्रिवेदी , वनपाल शंकर लाल , गोपी लाल मेनारिया आदि मौजूद थे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो