scriptहैलो.. पुलिस…कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर पर आया पहला फोन, कल होगा सेंटर का उद्घाटन | Command and Control Center will be Inaugurated Tomorrow Udaipur | Patrika News

हैलो.. पुलिस…कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर पर आया पहला फोन, कल होगा सेंटर का उद्घाटन

locationउदयपुरPublished: Dec 02, 2017 06:42:37 pm

Submitted by:

Mohammed illiyas

कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर का रविवार को उद्घाटन होगा। इसके साथ ही शहर के कई कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी होगा।

command and control center
उदयपुर . स्मार्ट सिटी के तहत टाउनहॉल स्थित नगर निगम प्रांगण में बनाए गए कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर पर पुलिस नियंत्रण कक्ष के 100 नंबर पर पहला ट्रायल फोन कर बोला हैलो पुलिस। ट्रायल सफल रहा और इस सेंटर का रविवार को उद्घाटन होगा। इसके साथ ही शहर के कई कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी होगा।

वैसे पुलिस नियंत्रण कक्ष देहलीगेट पर ही संचालित है लेकिन कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर की बिल्डिंग भी तैयार हो गई और उसे तकनीकी रूप से भी लैस कर दिया गया। वहां पुलिस कन्ट्रोल रूम बना दिया गया और स्टाफ भी रहेगा, आगे तय किया जाएगा कि कन्ट्रोल रूम पूरी तरह से वहां शिफ्ट किया जाए या नहीं। तब तक सेेंटर यहींं संंचालित रहेेेेगा। कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर भूतल पर स्मार्ट सिटी का ऑफिस होगा, पहली मंजिल पर कॉन्फे्रंस रूम तथा दूसरी व तीसरी मंजिल पर कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर काम करेगा। शुक्रवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर देखा। स्मार्ट सिटी सीईओ सिद्धार्थ सिहाग ने सेंटर के तीनों मंजिलों पर संचालित होने वाले गतिविधियों की जानकारी दी।
READ MORE: VIDEO: यहां थानाधिकारी के खिलाफ लगाया गया मारपीट सहित झूठे मामले में फंसाने का आरोप… क्‍या झूठ है क्‍या सच..जानें पूरा मामला


जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने बताया कि जन आवास योजना, अमृत योजना के तहत ग्रीन स्पेस का विकास कार्य (गोवर्धन सागर सिटी गार्डन), उदयपुर-एकलिंगपुरा-बाघदड़ा सडक़ एवं टीडी से जावर माइन्स सडक़ का शिलान्यास भी रविवार को होगा। उन्होंने बताया कि उस दिन अटल बिहारी वाजपेयी मल्टीपरपज इंडोर हॉल, मेवाड़ मोटर्स से आरसीए परिसर होते हुए शक्तिनगर तक सडक़ निर्माण, नाली, बाउण्ड्री वॉल निर्माण व भूमि अर्जित करने के कार्य एवं नगर निगम परिसर में उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के नवीन कार्यालय भवन व कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर का भी उद्घाटन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो