scriptकॉमन कुट्स और क्रेन को रास आ रहा है बर्ड विलेज का मौसम | Common Cuts and cranes are coming to the rescue of Bird Village | Patrika News

कॉमन कुट्स और क्रेन को रास आ रहा है बर्ड विलेज का मौसम

locationउदयपुरPublished: Jan 07, 2019 09:25:05 pm

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

मिड विंटर वाटर फॉल सेंसेज के तहत हुई पक्षी गणना, मेनार के ब्रह्म सागर में जुटे पक्षी प्र्रेमी

udaipur

कॉमन कुट्स और क्रेन को रास आ रहा है बर्ड विलेज का मौसम

उदयपुर/ मेनार. दक्षिण राजस्थान की अरावली पहाडिय़ों की सुहानी सर्दी ने हमारे मेनार बर्ड विलेज के वाटर फॉल में विदेशी पक्षियों की आवक बढ़ा दी है। सुहाने और अनुकूल मौसम से आकर्षित पक्षियों को लेकर वनविभाग भी सजग है। मिड विंटर वॉटर फॉल सेंसेज के तहत विभाग स्तर पर विदेशी पक्षियों की गणना का क्रम जारी है। इस कड़ी में विभाग ने सोमवार को धण्ड तालाब पर पक्षी गणना कार्य पूरा कर ब्रह्म सागर जलाशय की ओर रूख किया। सुबह 7 से 10 बजे के बीच हुई गणना में विभाग कार्मिकों के अलावा पक्षी प्रेमियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। गणना के हिसाब से ब्रह्म सागर में कॉमन पोचार्ड, पर्पल मुरैन, स्वेम्फेन, क्रेस्टेड ग्रीब, फ्लोमिंगों सहित कॉमन कुट्स और कॉमन क्रेन का कुनबा देखने को मिला। खास बात रही कि कुनबे के हिसाब से कॉमन के्रन के अलावा करीब 421 कॉमन कुट्स दिखे। धण्ड तालाब में गणना के दौरान समन्वयक देवेंद्र मिस्त्री, पक्षी मित्र दर्शन मेनारिया, कैलाश रुपावत, धर्मेंद्र दोलावत, चेतन मेरावत, वन रक्षक हेमंत कुमार मीणा, राजेंद्र मीणा, रोशनलाल, सुरेश कुमार पारगी, जगदीश पुरी, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर विधान द्विवेदी, कमलेश मेनारिया एवं अन्य पक्षी प्रेमी मौके पर मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो