scriptराजस्थान के चार शहरों को 5 ऑक्सीजन प्लांट डोनेट किए | concentrator, shorage of oxyzgen in rajasthan, secure meters donates | Patrika News

राजस्थान के चार शहरों को 5 ऑक्सीजन प्लांट डोनेट किए

locationउदयपुरPublished: May 01, 2021 12:32:59 pm

Submitted by:

Mukesh Hingar

सिक्योर मीटर आगे आया, जल्द स्थापित होंगे प्लांट

राजस्थान के चार शहरों को 5 ऑक्सीजन प्लांट डोनेट किए

राजस्थान के चार शहरों को 5 ऑक्सीजन प्लांट डोनेट किए

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. कोरोना महामारी से निपटने के लिए चिकित्सालयों में कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन आपूर्ति की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए उदयपुर के औद्योगिक संस्थान सिक्योर मीटर ने 5 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट डोनेट किए, इनको जल्द ही स्थापित किया जाएगा।
सिक्योर मीटर के एमडी सुकेत सिंघल ने बताया कि उदयपुर संभाग मुख्यालय सहित नाथद्वारा, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा जिलों में कुल पांच पीएसए टाईप ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। इसके तहत यह प्लांट उदयपुर में एमबी अस्पताल, ईएसआईसी अस्पताल, नाथद्वारा के अनंता हॉस्पिटल, बांसवाड़ा के राजकीय एमजी अस्पताल और भीलवाड़ा के राजकीय एमजी अस्पताल में लगाए जाएंगे। इनमें 3 से 4 प्लांट इसी महीने 9 से 11 मई के बीच उदयपुर पहुंचेंगे। इससे कोविड संक्रमितों को मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्थाओं में बड़ी मदद मिलेगी।
इस संबंध में उन्होंने संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट को भेजे पत्र में बताया कि कोविड महामारी दौरान संस्थान द्वारा सीएसआर के तहत इन लगाए जाने वाले ये प्लांट विदेश से आयात किए जाएंगे, जो कि मॉलिक्यूलर सीव, टच स्क्रीन एचएमआई सहित अन्य आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे। इन प्लांट को अस्पतालों में ही इंस्टॉल किया जाएगा। इनके इंस्टॉलेशन पर होने वाला खर्च भी सिक्योर मीटर वहन करेगा।
ऑक्सीजन प्लांट 12 गुणा 15 स्क्वायर फुट एरिया में लगाया जा सकेगा। कुल 716 किग्रा. वजन वाले एक पीएसए टाईप ऑक्सीजन प्लांट से 50 से अधिक बेड तक ऑक्सीजन की आपूर्ति संभव होगी, जिसका फ्लो रेट- 10 नॉर्मल क्यूबिक मीटर प्रति घंटा होगा, जबकि ऑक्सीजन प्योरिटी- यूएसपी 93 प्रतिशत होगी। ऑक्सीजन प्लांट का आउटलेट प्रेशर- 4.5 किग्रा. प्रति वर्ग सेमी होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो